ETV Bharat / state

सरगुजा में छठ पूजा की थीम पर सजा मतदान केन्द्र, इसी सेंटर पर डिप्टी सीएम सिंहेदव ने की वोटिंग, मतदान के बाद लोग ले रहे सेल्फी - डिप्टी सीएम ने भी परिवार के साथ किया मतदान

सरगुजा में छठ पूजा की थीम पर मतदान केन्द्र को सजाया गया है. इस मतदान केन्द्र में लोग मतदान के बाद सेल्फी लेते नजर आए. इसी मतदान केन्द्र में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी परिवार के साथ मतदान किया है.

Polling booth on Chhath Puja theme in Surguja
सरगुजा में छठ पूजा की थीम पर सजा मतदान केन्द्र
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 17, 2023, 2:55 PM IST

Updated : Nov 17, 2023, 3:32 PM IST

डिप्टी सीएम सिंहेदव ने की वोटिंग

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 70 सीटों पर वोटिंग जारी है. खास बात यह रही कि पोलिंग बूथों को जिला प्रशासन ने आकर्षक रुप दिया ताकि वोटर्स बड़ी संख्या में पोलिंग बूथ पहुंचे और मतदान करें. सरगुजा में छठ पूजा की थीम पर मतदान केन्द्र को सजाया गया. इस मतदान केंद्र में सेल्फी कॉर्नर भी बनाया गया. मतदाता वोट डालने के बाद सेल्फी लेते नजर आए. इसी मतदान केन्द्र में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी मतदान किया.

छठ पूजा की थीम पर मतदान केंद्र : अंबिकापुर जिले की कन्या महाविद्यालय में बने पोलिंग बूथ को छठ पूजा की थीम पर सजाया गया है. मतदाता भी इस थीम से आकर्षित हो रहे हैं. निर्वाचन टीम के इस प्रयास की हर कोई तारीफ कर रहा है. डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी अपने पूरे परिवार के साथ इस पोलिंग बूथ में पहुंचे और मतदान किया. मतदान के बाद टीएस सिंहदेव ने भी अपनी तस्वीर शेयर की.

  • लोकतंत्र में कर्तव्य निर्वहन के लिए,
    छत्तीसगढ़ की फिर विजय के लिए!

    मैनें अपना मत दे दिया है। आप भी शीघ्र अपने मतदान केन्द्र पर जा कर अपना वोट दीजिए। pic.twitter.com/H1yuqf5Xw7

    — T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) November 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
दुर्ग के दंगल में दिग्गजों ने किया मतदान, सीएम की फैमिली ने पाटन में डाला वोट, संगवारी और सेल्फी जोन पर लगी भीड़
बिलासपुर के बोदरी में चुनाव बहिष्कार, सूरजपुर में ईवीएम में खराबी के कारण वोटिंग प्रभावित
मुंगेली के लोरमी मतदान केंद्र पर हंगामा, जेसीसीजे और बीजेपी कार्यकर्ताओं में हुई झड़प

लुंड्रा विधानसभा सीट के उम्मीदवार

उम्मीदवार पार्टी
प्रीतम रामकांग्रेस
प्रबोध मिंज भाजपा
अनुक प्रताप सिंह हमर राज पार्टी
इसीदोर तिर्की जेसीसीजे
अलेक्जेण्डर केरकेट्टा आम आदमी पार्टी
दिलीप सिंह गोंड बसपा
बलबीर नागेश सीपीआईएम
अफसाना सिंह निर्दलीय
चक्रधारी सिंह निर्दलीय
लीलाधर पैकरा निर्दलीय
उर्मिला सिंह निर्दलीय
लोभन राम पैकरा निर्दलीय

अम्बिकापुर विधानसभा सीट के उम्मीदवार

उम्मीदवार पार्टी
टीएस सिंहदेव कांग्रेस
राजेश अग्रवाल भाजपा
रामनन्दन पैकराहमर राज पार्टी
बालसाय कोर्रा गोंगपा
संतोष विश्वकर्मा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी
सुजान बिंदराष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी
अब्दुल माजिदजेसीसीजे
अनिल श्रीवास्तव निर्दलीय
एस्तर खलखो निर्दलीय
मीरा रवि निर्दलीय
क्रान्तिकुमार रावतनिर्दलीय
राकेश कुमार साहू निर्दलीय
मुकेश गोस्वामी निर्दलीय

सीतापुर विधानसभा सीट के उम्मीदवार

उम्मीदवार पार्टी
अमरजीत भगत कांग्रेस
रामकुमार टोप्पो भाजपा
प्रियंका बंसोड़ आप
जेम्स टोप्पो जेसीसीजे
प्रकाश कुमार किस्पोट्टा बसपा
निर्मल कुजूर बहुजन मुक्ति पार्टी
कमलनाथ सिंह हमर राज पार्टी
रामकुमार किंडो निर्दलीय
अनिल मिंज निर्दलीय
आजाद भगत निर्दलीय
संतोष कुमार खेस्स निर्दलीय
बालमदीना निराला निर्दलीय
फ्रांसीस एक्का निर्दलीय
विपिन बिहारी पैकरा निर्दलीय
शान्ति देवी निर्दलीय
राम कुमार एक्का निर्दलीय

सरगुजा संभाग में दूसरे चरण के मतदान में वोटिंग हो रही है. अंबिकापुर जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रही है. जिले के लुंड्रा विधानसभा में कांग्रेस और भाजपा के बीच ही मुकाबला है. यहां बीजेपी से पूर्व मेयर प्रबोध मिंज हैं. वहीं, कांग्रेस से विधायक प्रीतम राम चुनावी मैदान में हैं. जिले की हाईप्रोफाइल सीट अंबिकापुर में कांग्रेस से टीएस सिंहदेव और बीजेपी से राजेश अग्रवाल चुनावी मैदान में हैं. इसके साथ ही सीतापुर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत हैं. वहीं, बीजेपी से रामकुमार टोप्पो प्रत्याशी हैं.

डिप्टी सीएम सिंहेदव ने की वोटिंग

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 70 सीटों पर वोटिंग जारी है. खास बात यह रही कि पोलिंग बूथों को जिला प्रशासन ने आकर्षक रुप दिया ताकि वोटर्स बड़ी संख्या में पोलिंग बूथ पहुंचे और मतदान करें. सरगुजा में छठ पूजा की थीम पर मतदान केन्द्र को सजाया गया. इस मतदान केंद्र में सेल्फी कॉर्नर भी बनाया गया. मतदाता वोट डालने के बाद सेल्फी लेते नजर आए. इसी मतदान केन्द्र में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी मतदान किया.

छठ पूजा की थीम पर मतदान केंद्र : अंबिकापुर जिले की कन्या महाविद्यालय में बने पोलिंग बूथ को छठ पूजा की थीम पर सजाया गया है. मतदाता भी इस थीम से आकर्षित हो रहे हैं. निर्वाचन टीम के इस प्रयास की हर कोई तारीफ कर रहा है. डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी अपने पूरे परिवार के साथ इस पोलिंग बूथ में पहुंचे और मतदान किया. मतदान के बाद टीएस सिंहदेव ने भी अपनी तस्वीर शेयर की.

  • लोकतंत्र में कर्तव्य निर्वहन के लिए,
    छत्तीसगढ़ की फिर विजय के लिए!

    मैनें अपना मत दे दिया है। आप भी शीघ्र अपने मतदान केन्द्र पर जा कर अपना वोट दीजिए। pic.twitter.com/H1yuqf5Xw7

    — T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) November 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
दुर्ग के दंगल में दिग्गजों ने किया मतदान, सीएम की फैमिली ने पाटन में डाला वोट, संगवारी और सेल्फी जोन पर लगी भीड़
बिलासपुर के बोदरी में चुनाव बहिष्कार, सूरजपुर में ईवीएम में खराबी के कारण वोटिंग प्रभावित
मुंगेली के लोरमी मतदान केंद्र पर हंगामा, जेसीसीजे और बीजेपी कार्यकर्ताओं में हुई झड़प

लुंड्रा विधानसभा सीट के उम्मीदवार

उम्मीदवार पार्टी
प्रीतम रामकांग्रेस
प्रबोध मिंज भाजपा
अनुक प्रताप सिंह हमर राज पार्टी
इसीदोर तिर्की जेसीसीजे
अलेक्जेण्डर केरकेट्टा आम आदमी पार्टी
दिलीप सिंह गोंड बसपा
बलबीर नागेश सीपीआईएम
अफसाना सिंह निर्दलीय
चक्रधारी सिंह निर्दलीय
लीलाधर पैकरा निर्दलीय
उर्मिला सिंह निर्दलीय
लोभन राम पैकरा निर्दलीय

अम्बिकापुर विधानसभा सीट के उम्मीदवार

उम्मीदवार पार्टी
टीएस सिंहदेव कांग्रेस
राजेश अग्रवाल भाजपा
रामनन्दन पैकराहमर राज पार्टी
बालसाय कोर्रा गोंगपा
संतोष विश्वकर्मा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी
सुजान बिंदराष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी
अब्दुल माजिदजेसीसीजे
अनिल श्रीवास्तव निर्दलीय
एस्तर खलखो निर्दलीय
मीरा रवि निर्दलीय
क्रान्तिकुमार रावतनिर्दलीय
राकेश कुमार साहू निर्दलीय
मुकेश गोस्वामी निर्दलीय

सीतापुर विधानसभा सीट के उम्मीदवार

उम्मीदवार पार्टी
अमरजीत भगत कांग्रेस
रामकुमार टोप्पो भाजपा
प्रियंका बंसोड़ आप
जेम्स टोप्पो जेसीसीजे
प्रकाश कुमार किस्पोट्टा बसपा
निर्मल कुजूर बहुजन मुक्ति पार्टी
कमलनाथ सिंह हमर राज पार्टी
रामकुमार किंडो निर्दलीय
अनिल मिंज निर्दलीय
आजाद भगत निर्दलीय
संतोष कुमार खेस्स निर्दलीय
बालमदीना निराला निर्दलीय
फ्रांसीस एक्का निर्दलीय
विपिन बिहारी पैकरा निर्दलीय
शान्ति देवी निर्दलीय
राम कुमार एक्का निर्दलीय

सरगुजा संभाग में दूसरे चरण के मतदान में वोटिंग हो रही है. अंबिकापुर जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रही है. जिले के लुंड्रा विधानसभा में कांग्रेस और भाजपा के बीच ही मुकाबला है. यहां बीजेपी से पूर्व मेयर प्रबोध मिंज हैं. वहीं, कांग्रेस से विधायक प्रीतम राम चुनावी मैदान में हैं. जिले की हाईप्रोफाइल सीट अंबिकापुर में कांग्रेस से टीएस सिंहदेव और बीजेपी से राजेश अग्रवाल चुनावी मैदान में हैं. इसके साथ ही सीतापुर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत हैं. वहीं, बीजेपी से रामकुमार टोप्पो प्रत्याशी हैं.

Last Updated : Nov 17, 2023, 3:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.