ETV Bharat / state

सरगुजा: कोयला के अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई

अवैध कोयला खदानों को पुलिस विभाग ने बंद कर दिया है. ग्रामीणों ने लखनपुर क्षेत्र के गुमगरा, परसोढ़ी, अमेरा, चिलबिल में 40 अवैध खदाने संचालित की थी. सभी खदानों पर पुलिस ने मिट्टी और पानी डालकर बंद कर दिया है.

Police takes action against illegal mining of coal
कोयला के अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 3:59 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: अवैध कोयला कारोबार पर प्रतिबंध लगाने पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने अभियान चलाकर अवैध निजी खदानों को जेसीबी के माध्यम से पाटने के साथ ही उन्हें पानी से भर दिया गया है. पुलिस विभाग ने एक दिन में ऐसे लगभग 40 खदानों को भरने की कार्रवाई की है. क्षेत्र में ग्रामीण सालों से कोयले का अवैध कारोबार कर रहे हैं. ग्रामीण अब तस्करों के साथ मिलकर खुद अपनी खदान चला रहे थे.

खनन क्षेत्र के बाहर बड़े बड़े गड्ढे खोदकर लंबे वक्त से से कोयला निकाला जा रहा था. कोयला तस्करी के खिलाफ बीच में पुलिस ने कार्रवाई की थी. कुछ लोगों को कोयला लेजाते समय पकड़ा भी गया था. लेकिन पुलिस की कार्रवाई के बाद भी कोयले की तस्करी पर लगाम नहीं लग पा रहा था. ग्रामीण तस्करों के साथ मिलकर अपने निजी खदानों से कोयला निकाल रहे थे. उनकी बिक्री भी कर रहे थे. इन अवैध खदानों के कारण दुर्घटना की संभावनी बनी रहती थी.

कोरियाः खदान के अंदर कोयला लेने गया शख्स नहीं लौटा वापस

40 अवैध खदान थी संचालित

ग्रामीणों ने लखनपुर क्षेत्र के गुमगरा, परसोढ़ी, अमेरा, चिलबिल में 40 अवैध खदाने संचालित की थी. एसपी टीआर कोशिमा के निर्देश पर थाना प्रभारी शिशिर कान्त सिंह के नेतृत्व में इन खदानों को बंद करने की कार्रवाई की गई. जेसीबी के जरिए बड़ी-बड़ी खदानों में मिट्टी डालने के साथ ही उन्हें पानी से भरने का काम किया गया. पुलिस की ओर से चलाए गए इस अभियान से कोयला तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.

सरगुजा: अवैध कोयला कारोबार पर प्रतिबंध लगाने पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने अभियान चलाकर अवैध निजी खदानों को जेसीबी के माध्यम से पाटने के साथ ही उन्हें पानी से भर दिया गया है. पुलिस विभाग ने एक दिन में ऐसे लगभग 40 खदानों को भरने की कार्रवाई की है. क्षेत्र में ग्रामीण सालों से कोयले का अवैध कारोबार कर रहे हैं. ग्रामीण अब तस्करों के साथ मिलकर खुद अपनी खदान चला रहे थे.

खनन क्षेत्र के बाहर बड़े बड़े गड्ढे खोदकर लंबे वक्त से से कोयला निकाला जा रहा था. कोयला तस्करी के खिलाफ बीच में पुलिस ने कार्रवाई की थी. कुछ लोगों को कोयला लेजाते समय पकड़ा भी गया था. लेकिन पुलिस की कार्रवाई के बाद भी कोयले की तस्करी पर लगाम नहीं लग पा रहा था. ग्रामीण तस्करों के साथ मिलकर अपने निजी खदानों से कोयला निकाल रहे थे. उनकी बिक्री भी कर रहे थे. इन अवैध खदानों के कारण दुर्घटना की संभावनी बनी रहती थी.

कोरियाः खदान के अंदर कोयला लेने गया शख्स नहीं लौटा वापस

40 अवैध खदान थी संचालित

ग्रामीणों ने लखनपुर क्षेत्र के गुमगरा, परसोढ़ी, अमेरा, चिलबिल में 40 अवैध खदाने संचालित की थी. एसपी टीआर कोशिमा के निर्देश पर थाना प्रभारी शिशिर कान्त सिंह के नेतृत्व में इन खदानों को बंद करने की कार्रवाई की गई. जेसीबी के जरिए बड़ी-बड़ी खदानों में मिट्टी डालने के साथ ही उन्हें पानी से भरने का काम किया गया. पुलिस की ओर से चलाए गए इस अभियान से कोयला तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.