सरगुजा: सरगुजा के वीर सपूत श्याम किशोर शर्मा को शहादत के ढाई साल बाद वीरता पदक से सम्मानित किया गया है. श्याम किशोर शर्मा मई 2020 में मानपुर थाना क्षेत्र नक्सल एनकाउंटर हुआ था. इस दौरान वह नक्सलियों से मोर्चा लेते हुए शहीद हो गए. सोमवार को सरगुजा आईजी और पुलिस अधिकारियों ने सरगुजा में श्याम किशोर शर्मा के पिता को राष्ट्रपति की तरफ से दिया जाने वाला पुलिस वीरता पदक प्रदान किया. इस तरह सरगुजा के वीर सपूत की शहादत को नमन किया गया.
मई 2020 में शहीद हुए थे श्याम किशोर शर्मा: राजनांदगांव के मानपुर में 8 मई 2020 को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इस इनपुट पर एसआई श्याम किशोर शर्मा, थाना प्रभारी मदनवाड़ा, एसआई प्रवीण द्विवेदी थाना प्रभारी कोहका की अगुवाई में सिक्योरिटी फोर्स की टीम को मौके पर रवाना किया गया. जब यह टीम परधोनी गांव में सर्चिंग पर थी. तभी रात 9.30 बजे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर फायरिंग कर दी. एसआई श्याम किशोर शर्मा की अगुवाई में सुरक्षाबलों की टीम ने भी नक्सलियों पर जवाबी फायरिंग की. लगातार 20 मिनट तक दोनों ओर से गोलीबारी होती रही. इस मुठभेड़ में चार नक्सलियों को एसआई श्याम किशोर शर्मा और उनकी टीम ने मार गिराय. कई हथियार भी बरामद हुए. जिसमें एक एके 47 रायफल शामिल है. इसी हमले में श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए. उन्होंने डटकर नक्सलियों का मुकाबला किया और मां भारती की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया.
शहीद श्याम किशोर शर्मा के पिताजी ने प्राप्त किया पदक: श्याम किशोर शर्मा को मरणोपरान्त सरगुजा आईजी कार्यालय में राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक देकर उनकी शहादत को नमन किया गया. श्याम किशोर शर्मा के पिता बृजमोहन शर्मा को आईजी अंकित गर्ग सोमवार को यह वीरता पदक प्रदान किया और उनकी शहादत को नमन किया.