ETV Bharat / state

सरगुजा: नशे के कारोबार में लिप्त पाए गए 6 पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी, एक आरक्षक बर्खास्त - नशे के सौदागरों से सांठगांठ

सरगुजा में नशे के कारोबार लिप्त पाए जाने के बाद आरक्षक पर कार्रवाई करते हुए बर्खास्त कर दिया गया है. 6 पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी हुआ है. दो ASI पर निलंबन की कार्रवाई भी हई थी.

SP TR Koshima
एसपी टीआर कोशिमा
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 4:15 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश के बाद भी नशे के सौदागरों से सांठगांठ करने वाले दो ASI के निलंबन की कार्रवाई के बाद आरक्षक पर कार्रवाई की गाज गिरी है. आईजी रतन लाल डांगी के निर्देश पर एसपी टीआर कोशिमा ने एक आरक्षक की सेवा समाप्त कर दी है. इसके साथ ही 6 अन्य पुलिसकर्मियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है. एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

दरअसल आईजी रतन लाल डांगी ने नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. आईजी ने नशीली दवाओं, इंजेक्शन, गांजा, शराब के कारोबारियों पर कार्रवाई करने को कहा था लेकिन पुलिस विभाग के कुछ अधिकारी-कर्मचारी कार्रवाई के बजाए इनसे सांठगांठ करने में लगे हुए थे. ऐसे में मजबूरन एक विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई करानी पड़ी.

निलंबित हुए 2 ASI

कार्रवाई के बाद जब आरोपियों से पूछताछ की गई. उनके मोबाइल के कॉल डिटेल्स खंगाले गए तो पुलिसकर्मियों के संबंध नशे के सौदागरों के साथ पाए गए. ऐसे में पूर्व में ही आईजी रतन लाल डांगी के निर्देश पर एएसआई बृजकिशोर पांडेय और धनंजय पाठक का स्थानांतरण जशपुर करने के उरान्त जांच के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था.

पढ़ें: रायपुर: कृषि कानून के विरोध में 10 अक्टूबर को कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय वर्चुअल किसान सम्मेलन

गांधीनगर क्षेत्र के सुभाषनगर डीजे कालोनी में एक घर से पकडे गए नशीली दवाओं और इंजेक्शन के मामले में आरोपी महिला बबीता शाह के कॉल डिटेल्स की जांच की गई. पूछताछ गई तो गांधीनगर थाने में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 46 उपेंद्र सिंह की भूमिका संदिग्ध पाई गई. एसपी ने बताया कि आरक्षक उपेंद्र सिंह को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था. नोटिस का संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर उन्हें पद से मुक्त कर दिया गया है.

एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई के दौरान आरोपी मोहम्मद जाफर और नूर मोहम्मद से मोबाइल फोन पर बात करते पाए जाने पर 6 पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने के संबंध में कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है. एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्रवाई की आरोपी बबीता शाह से लगातार 1 से 22 अगस्त तक बात करने के मामले में एएसआई बृजकिशोर पांडेय और आरोपी मोहम्मद जाफर के भाई से बात करने के मामले में एएसआई धनंजय पाठक को निलंबित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

जारी रहेगी कार्रवाई

आईजी रतन लाल डांगी ने कहा है की जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ ही कार्रवाई की जाएगी. अगर किसी और के खिलाफ सबूत मिलते हैं और कोई बयान देता है तो दूसरों पर भी यही कार्रवाई की जाएगी. नशे के कारोबार से अनेकों लोगों के घर बर्बाद हुए हैं. मैंने पूर्व में ही चेतावनी दी थी. ऐसी कार्रवाई जरुरी है.

सरगुजा: नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश के बाद भी नशे के सौदागरों से सांठगांठ करने वाले दो ASI के निलंबन की कार्रवाई के बाद आरक्षक पर कार्रवाई की गाज गिरी है. आईजी रतन लाल डांगी के निर्देश पर एसपी टीआर कोशिमा ने एक आरक्षक की सेवा समाप्त कर दी है. इसके साथ ही 6 अन्य पुलिसकर्मियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है. एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

दरअसल आईजी रतन लाल डांगी ने नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. आईजी ने नशीली दवाओं, इंजेक्शन, गांजा, शराब के कारोबारियों पर कार्रवाई करने को कहा था लेकिन पुलिस विभाग के कुछ अधिकारी-कर्मचारी कार्रवाई के बजाए इनसे सांठगांठ करने में लगे हुए थे. ऐसे में मजबूरन एक विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई करानी पड़ी.

निलंबित हुए 2 ASI

कार्रवाई के बाद जब आरोपियों से पूछताछ की गई. उनके मोबाइल के कॉल डिटेल्स खंगाले गए तो पुलिसकर्मियों के संबंध नशे के सौदागरों के साथ पाए गए. ऐसे में पूर्व में ही आईजी रतन लाल डांगी के निर्देश पर एएसआई बृजकिशोर पांडेय और धनंजय पाठक का स्थानांतरण जशपुर करने के उरान्त जांच के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था.

पढ़ें: रायपुर: कृषि कानून के विरोध में 10 अक्टूबर को कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय वर्चुअल किसान सम्मेलन

गांधीनगर क्षेत्र के सुभाषनगर डीजे कालोनी में एक घर से पकडे गए नशीली दवाओं और इंजेक्शन के मामले में आरोपी महिला बबीता शाह के कॉल डिटेल्स की जांच की गई. पूछताछ गई तो गांधीनगर थाने में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 46 उपेंद्र सिंह की भूमिका संदिग्ध पाई गई. एसपी ने बताया कि आरक्षक उपेंद्र सिंह को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था. नोटिस का संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर उन्हें पद से मुक्त कर दिया गया है.

एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई के दौरान आरोपी मोहम्मद जाफर और नूर मोहम्मद से मोबाइल फोन पर बात करते पाए जाने पर 6 पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने के संबंध में कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है. एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्रवाई की आरोपी बबीता शाह से लगातार 1 से 22 अगस्त तक बात करने के मामले में एएसआई बृजकिशोर पांडेय और आरोपी मोहम्मद जाफर के भाई से बात करने के मामले में एएसआई धनंजय पाठक को निलंबित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

जारी रहेगी कार्रवाई

आईजी रतन लाल डांगी ने कहा है की जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ ही कार्रवाई की जाएगी. अगर किसी और के खिलाफ सबूत मिलते हैं और कोई बयान देता है तो दूसरों पर भी यही कार्रवाई की जाएगी. नशे के कारोबार से अनेकों लोगों के घर बर्बाद हुए हैं. मैंने पूर्व में ही चेतावनी दी थी. ऐसी कार्रवाई जरुरी है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.