जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने प्रत्येक राजमार्ग में टीम गठित कर चौकस नजर रख रहा है. किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु और चुनाव के दौरान नकद रकम को लेकर पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है. हालांकि जांच के दौरान अभी तक किसी भी प्रकार की संदिग्ध सामग्री या नकद बरामद नहीं हुई है.
वाहनों की सघन चेकिंग के दौरान पत्रकार भी वहां उपस्थित थे. इस दौकान कुछ लोगों ने उनसे पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठाते हुए पूछा कि पुलिस आखिर चुनाव तक ही सक्रिय क्यों रहती है. चुनाव के बाद अपराधों, चोरी और लूटपाट की घटनाओं में अंकुश लगाने की ओर ध्यान नहीं देती.