सरगुजा: कोतवाली पुलिस ने लाखों रुपए के चोरी के सामान के साथ एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी के सामान को खरीदने वाले एक अन्य आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
एक दिन पहले ही कोतवाली थाने में लाखों की चोरी का मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने 15 घंटे के अंदर चोरों को अपनी गिरफ्त में ले लिया.
चोरी के बाद DVR निकाल लेता था आरोपी
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का एक LCD, DVR और लैपटॉप सहित 50 हजार का सिगरेट बरामद किया है. पूरे सामान की कीमत लगभग 1.50 लाख रुपए आंकी गई है. पूछताछ में नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसने यूट्यूब से वीडियो देखकर सीखा था कि चोरी पकड़ में न आए इसके लिए सीसीटीवी का DVR निकाल लेना चाहिए. जिसके बाद से नाबालिग चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद CCTV का DVR निकाल लिया करता था.