सरगुजा : बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के मामले में सरगुजा जिले में एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है. जिले में कुल आठ पीएमश्री (पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इण्डिया) स्कूलों के संचालन की मंजूरी केंद्र सरकार से मिली है. सभी सात ब्लॉक में एक एक स्कूल खुलेंगे. एक स्कूल नगरीय निकाय क्षेत्र में खुलेगा.
किन स्कूलों को मिली स्वीकृति : जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे ने बताया कि ''अंबिकापुर ब्लॉक का प्राथमिक शाला जूनापारा, प्राथमिक शाला नगर पालिका, बतौली में प्राथमिक शाला झरगंवा, लखनपुर में प्राथमिक शाला बालक लहपटरा, लुण्ड्रा में प्राथमिक शाला कर्रा, मैनपाट में प्राथमिक शाला हर्रामार, सीतापुर में प्राथमिक शाला गेरसा और उदयपुर ब्लॉक की प्राथमिक शाला बालक सलका शामिल हैं.''
ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय अवॉर्ड पाने वाले जागम गांव की कहानी
किन मापदंडों के आधार पर हुआ सिलेक्शन: पीएमश्री के लिए हर जिले के ब्लॉक से से तीन तीन प्रायमरी स्कूल के नाम मंगाए गए. स्कूल भवन, कमरों की संख्या, शौचालय, जमीन की उपलब्धता, दर्ज संख्या, शिक्षकों की संख्या सहित अन्य डिटेल्स मांगी गई. स्कूलों में यू डाइस डाटा भरा जाता है. इसी डाटा को केंद्र सरकार के पास भेजा गया. इसके बाद सरगुजा के स्कूलों का चयन किया गया.
पूरे देश में खुलेंगे पीएमश्री स्कूल : पीएमश्री स्कूलों के लिए प्राथमिक शालाओं को सिलेक्ट किया गया है. इन स्कूलों में सुविधाओं का विस्तार करने के साथ ही स्मार्ट क्लास, खेल कूद और दूसरी गतिविधियों को प्रारंभिक स्तर पर बढ़ावा दिया जाएगा. भारत सरकार देश भर में नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रही है. 7 सितंबर 2022 को पीएमश्री योजना को मंजूरी दी गई है. देश भर में पीएमश्री स्कूल खुलेंगे. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत पढ़ाई होगी.