अंबिकापुर: सरगुजा संभाग के अंबिकापुर जिले में सोमवार को शादी की खुशियां मातम में बदल गई. बारातियों से भरी पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमे एक 11 साल के बच्चे की मौत हो गई. घटना में 6 बाराती गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का इलाज अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. अंबिकापुर से लगे ग्राम मेंड्रा में बारात में शामिल होकर सभी बाराती उदयपुर ब्लॉक के बासेन गांव वापस जा रहे थे.
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती: दुर्घटना में गंभीर घायल लोगों को उदयपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाया गया है. यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा बनाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
Raipur road accident: रायपुर में दो सड़क हादसों में एक की मौत, एक घायल
गांव में शोक का माहौल: बारात उदयपुर क्षेत्र के ग्राम बासेन से अंबिकापुर के मेंड्रा आई थी. लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जजगा के पास वापसी के दौरान हादसा हो गया. हादसे की खबर लगते ही गांव में शोक का माहौल है. बच्चे की मौत से माता पिता और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
Storm in Dantewada दंतेवाड़ा में आंधी तूफान से कई घरों को नुकसान
ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर मालवाहक में बैठकर यहां वहां जाते हैं. अक्सर शादी विवाह के सीजन में ये आम बात होती है. लेकिन प्रशासन के द्वारा ऐसे लोगों के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाये जाते. यही कारण है कि पिकअप में सवारी बैठाने का काम धड़ल्ले से चलता है.