सरगुजा : लोकसभा निर्वाचन के लिए अम्बिकापुर में मतदान के लिए हर वर्ग में उत्साह देखा जा रहा है. इसी क्रम में एक दिव्यांग बुजुर्ग महिला मतदाता ने व्हीलचेयर से पहुंच कर मतदान किया. मतदान करने वाली महिला ने मल्टीपरपज स्कूल स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 70 में अपना मतदान किया. इसके अलावा उन्होंने अनय लोगों से भी वोट करने की अपील की.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण का मंगलवार को मतदान हुए. छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीट क्रमश: रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ और कोरबा सीट पर वोट डाले गए.