ETV Bharat / state

अंबिकापुर: शराब दुकान खोले जाने का विरोध, पुलिस की मौजूदगी में खुली शॉप

अंबिकापुर के गंगापुर मोहल्ले वासियों ने शराब दुकान खोलने की बात सुनकर बीती रात से ही बैरिकेड्स लगाकर विरोध जताते रहे हैं. लेकिन सुबह निर्धारित समय में पुलिस की मौजूदगी में शराब की दुकान खोली गई. वार्डवासियों का आरोप है कि, शराबियों के शोर शराबे से वार्ड के लोग परेशान रहते हैं. बावजूद इसके प्रशासन इधर ध्यान नहीं दे रहा है.

people-protest-against-opening-of-liquor-shop-in-ambikapur
शराब दुकान खोले जाने का विरोध
author img

By

Published : May 5, 2020, 6:07 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अंबिकापुर: गंगापुर इलाके में स्थित अंग्रेजी शराब दुकान को दूसरे जगह स्थापित किए जाने की मांग को लेकर लोगों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. लोगों को कहना है कि, मोहल्ले से शराब दुकान को दूसरे जगह स्थापित किया जाए, मोहल्ले में शराब दुकान खुलने से शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है, जो मोहल्ले के लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.

शराब दुकान खोले जाने का विरोध

नगरवासियों का आरोप है कि प्रशासन को शराब की दुकान दूसरे जगह स्थापित करने के लिए कई मर्तबा ज्ञापन सौंप चुके हैं, इसके बाद भी प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है. इतना ही नहीं वार्डवासियों ने कई बार विरोध प्रदर्शन भी किया, लेकिन आज तक मोहल्ले से शराब की दुकान को हटाई नहीं गई. बल्कि सरकार के सह से कर्मचारी रोज खोलते ही रहे हैं, जिससे वार्ड में रह रहे लोगों को शराबियों के शोर शराबे से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

राजनांदगांव: दुकान खुलते ही मदिरा प्रेमी गटक गए पौने तीन करोड़ की शराब

वार्डवासियों के लिए मुसीबत बनी शराब दुकान

वहीं अब लॉकडाउन के बाद शराब दुकान खोले जाने को लेकर लोगों ने कहा कि लॉकडाउन के बीच शराब दुकान बंद होने से मोहल्ले वासियों को राहत मिली थी, लेकिन अब लॉकडाउन बाद सरकार शराब दुकान खोलकर वार्डवासियों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. सरकार के शराब खोले जाने के फैसले से नाराज वार्डवासियों में आक्रोश व्याप्त हो गया, जिससे सभी लोग बीती रात से ही शराब दुकान खोले जाने का विरोध कर रहे हैं.

महज 8 घंटे में आरंग में बिकी 22 लाख रुपये की शराब

गोलमोल जवाब दे रही पुलिस

मामले में पुलिस का कहना है कि 'वार्ड वासियों का विरोध सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर है. जबकि वार्डवासी मोहल्ले में शराब दुकान खोले जाने का विरोध कर रहे हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी मांगों को इस प्रकार नजरअंदाज किया जा रहा है, हालांकि पुलिस बल के तैनाती पर शराब दुकान को खोल दिया गया है'.

अंबिकापुर: गंगापुर इलाके में स्थित अंग्रेजी शराब दुकान को दूसरे जगह स्थापित किए जाने की मांग को लेकर लोगों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. लोगों को कहना है कि, मोहल्ले से शराब दुकान को दूसरे जगह स्थापित किया जाए, मोहल्ले में शराब दुकान खुलने से शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है, जो मोहल्ले के लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.

शराब दुकान खोले जाने का विरोध

नगरवासियों का आरोप है कि प्रशासन को शराब की दुकान दूसरे जगह स्थापित करने के लिए कई मर्तबा ज्ञापन सौंप चुके हैं, इसके बाद भी प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है. इतना ही नहीं वार्डवासियों ने कई बार विरोध प्रदर्शन भी किया, लेकिन आज तक मोहल्ले से शराब की दुकान को हटाई नहीं गई. बल्कि सरकार के सह से कर्मचारी रोज खोलते ही रहे हैं, जिससे वार्ड में रह रहे लोगों को शराबियों के शोर शराबे से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

राजनांदगांव: दुकान खुलते ही मदिरा प्रेमी गटक गए पौने तीन करोड़ की शराब

वार्डवासियों के लिए मुसीबत बनी शराब दुकान

वहीं अब लॉकडाउन के बाद शराब दुकान खोले जाने को लेकर लोगों ने कहा कि लॉकडाउन के बीच शराब दुकान बंद होने से मोहल्ले वासियों को राहत मिली थी, लेकिन अब लॉकडाउन बाद सरकार शराब दुकान खोलकर वार्डवासियों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. सरकार के शराब खोले जाने के फैसले से नाराज वार्डवासियों में आक्रोश व्याप्त हो गया, जिससे सभी लोग बीती रात से ही शराब दुकान खोले जाने का विरोध कर रहे हैं.

महज 8 घंटे में आरंग में बिकी 22 लाख रुपये की शराब

गोलमोल जवाब दे रही पुलिस

मामले में पुलिस का कहना है कि 'वार्ड वासियों का विरोध सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर है. जबकि वार्डवासी मोहल्ले में शराब दुकान खोले जाने का विरोध कर रहे हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी मांगों को इस प्रकार नजरअंदाज किया जा रहा है, हालांकि पुलिस बल के तैनाती पर शराब दुकान को खोल दिया गया है'.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.