सरगुजा : सरगुजा में मौसमी बीमारी का प्रकोप बढ़ गया है. बीते एक सप्ताह में मरीजों की संख्या 400 से 800 तक पहुंच गई है. यहां सर्दी, बुखार और डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.बीते एक सप्ताह में लोग अधिक बीमार हुए हैं. ईटीवी भारत ने सरगुजा संभाग के सबसे पड़े अस्पताल अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल का जायजा लिया. यहां से मिली जानकारी के मुताबिक ओपीडी में मौसमी बीमारी के मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है.
अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया MNCU भवन का लोकार्पण
मौसम में बदलाव से बढ़ रहे मरीज: हमने शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रभारी डॉक्टर अमीन से बात की, उन्होंने बताया कि सरगुजा में जलवायु परिवर्तन के कारण सरगुजा में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. सरगुजा में दिन में गर्मी और रात में ठंडी रहती है. जिससे ज्यादातर लोग बीमार पड़ रहे हैं. जुखाम, बुखार और उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में तेजी से मरीजों की संख्या बढ़ी है. लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है. ये सामान्य इलाज से ठीक हो जा रहे हैं. लेकिन डॉक्टरों ने एहतियात बरतने की सलाह दी है.
अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में जांच की सारी सुविधाएं, मरीजों को नहीं जाना पड़ेगा निजी अस्पताल
अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में की जा रही है व्यवस्था: अस्पताल कंसल्टेंट प्रियंका कुरील ने बताया कि, एक सप्ताह पहले ओपीडी में चार सौ मरीज इलाज कराने आए थे. लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 800 के करीब पहुंच गई है. रोजाना आईपीडी में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या 90 से बढ़कर 150 हो गई है. डॉक्टर इलाज कर रहे हैं, लेकिन अस्पताल प्रबंधन बढ़ती भीड़ को देखते हुये वार्ड में कूलर की संख्या बढ़ाने का काम कर रही है. कुछ वार्ड में एसी लगाया गया है. वहीं पीने के ठंडे पानी के लिये अतिरिक्त वाटर कूलर की भी व्यवस्था की जा रही है.