सरगुजा: कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिले में बिना मास्क के घूमने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. दो दिनों में प्रशासनिक टीम ने शहर के अलग-अगल स्थानों पर महज 128 लोगों से 12 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूल किया है. लेकिन जिले में शुरू किया गया यह अभियान पहले दिन ही ठंडा पड़ गया. यही वजह है कि शहर में प्रशासनिक कार्रवाई का कोई खास असर नजर नहीं आ रहा है. शहर में 90 प्रतिशत लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं.
फिर बढ़ रहा संक्रमण का खतरा
दरअसल देश के विभिन्न हिस्सों में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है. बड़ी संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं. हालांकि छत्तीसगढ़ में स्थिति अभी नियंत्रण में है. जिले और संभाग में भी कोरोना संक्रमण के मामले अभी नियंत्रण में है. सरगुजा में एक दिन कोरोना संक्रमण का मामला शून्य होने के बाद प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. यही वजह है कि लोगों पर सख्ती बरती जा रही है.
कोरोना वैक्सीन की 6वीं खेप पहुंची रायपुर, ढाई लाख से ज्यादा और डोज मिले
कलेक्टर ने दिए निर्देश
कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कलेक्टर संजीव झा ने बिना माक्स के घूमने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे. जिसके बाद नगर निगम और राजस्व की टीम ने गुरुवार की देर शाम से विभिन्न चौक, चैराहों और दुकानों में मोर्चा संभाला था. बिना मास्क के घूमने वाले 58 लोगो से 5800 रुपए का जुर्माना वसूला गया. इसके साथ ही शुक्रवार को टीम ने 70 लोगों पर 7 हजार रुपए का जुर्माना लगाया. लेकिन शहर में जिस हिसाब से लोग नियमों की अवहेलना कर रहे हैं, कार्रवाई महज एक खाना पूर्ति की तरह है. शहर में 90 प्रतिशत लोग बिना मास्क के ही घूम रहे हैं. ऐसे में जरुरी है कि प्रशसनिक टीम वृहद् पैमाने पर जिले भर में अभियान चलाकर कार्रवाई करे.