सरगुजा : प्रदेश में जहां त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन सख्त है, लेकिन दूसरी ओर सरगुजा के ग्राम बरगिडीह में बीडीसी प्रत्याशी रिजवाना परवीन ने मतदाताओं को पैसे बांटे.
पंचायत क्षेत्र क्रमांक-9 में रिजवाना ने ग्रामीणों को मतपत्र पर्ची के साथ लिफाफे में 500 के नोट भी दिए. जब प्रत्याशी के पैसे बांटने का मामला सामने आया, तब प्रशासन सजग हुआ. मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोई प्रत्याशी अपने क्षेत्र ग्राम बरगिडीह में मतपत्र पर्ची के साथ ग्रामीणों को पैसे बांट रहा है.
सूचना पर लुंड्रा तहसीलदार और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा, तो गांववासियों को नकली मतपत्र के साथ 500 रुपए लिफाफे में दिए गए थे. मामले में पंचनामा तैयार कर तहसीलदार ने नियम के मुताबिक आगे की कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन को भेज दिया है.