ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव : सरगुजा में प्रत्याशी ने मतपत्र पर्ची के साथ बांटे 500 रुपए के नोट - मतपत्र पर्ची के साथ बांटे 500 के नोट

सरगुजा के ग्राम बरगिडीह में बीडीसी प्रत्याशी रिजवाना परवीन ने मतदाताओं को मतपत्र पर्ची के साथ लिफाफे में 500 रुपए के नोट बांटे.

panchayat election candidate distributed 500 rupee note in sarguja
मतपत्र पर्ची के साथ बांटे 500 के नोट
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 10:31 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा : प्रदेश में जहां त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन सख्त है, लेकिन दूसरी ओर सरगुजा के ग्राम बरगिडीह में बीडीसी प्रत्याशी रिजवाना परवीन ने मतदाताओं को पैसे बांटे.

मतपत्र पर्ची के साथ बांटे 500 के नोट

पंचायत क्षेत्र क्रमांक-9 में रिजवाना ने ग्रामीणों को मतपत्र पर्ची के साथ लिफाफे में 500 के नोट भी दिए. जब प्रत्याशी के पैसे बांटने का मामला सामने आया, तब प्रशासन सजग हुआ. मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोई प्रत्याशी अपने क्षेत्र ग्राम बरगिडीह में मतपत्र पर्ची के साथ ग्रामीणों को पैसे बांट रहा है.

सूचना पर लुंड्रा तहसीलदार और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा, तो गांववासियों को नकली मतपत्र के साथ 500 रुपए लिफाफे में दिए गए थे. मामले में पंचनामा तैयार कर तहसीलदार ने नियम के मुताबिक आगे की कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन को भेज दिया है.

सरगुजा : प्रदेश में जहां त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन सख्त है, लेकिन दूसरी ओर सरगुजा के ग्राम बरगिडीह में बीडीसी प्रत्याशी रिजवाना परवीन ने मतदाताओं को पैसे बांटे.

मतपत्र पर्ची के साथ बांटे 500 के नोट

पंचायत क्षेत्र क्रमांक-9 में रिजवाना ने ग्रामीणों को मतपत्र पर्ची के साथ लिफाफे में 500 के नोट भी दिए. जब प्रत्याशी के पैसे बांटने का मामला सामने आया, तब प्रशासन सजग हुआ. मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोई प्रत्याशी अपने क्षेत्र ग्राम बरगिडीह में मतपत्र पर्ची के साथ ग्रामीणों को पैसे बांट रहा है.

सूचना पर लुंड्रा तहसीलदार और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा, तो गांववासियों को नकली मतपत्र के साथ 500 रुपए लिफाफे में दिए गए थे. मामले में पंचनामा तैयार कर तहसीलदार ने नियम के मुताबिक आगे की कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन को भेज दिया है.

Intro:सरगुजा : प्रदेश में जहा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन की तैयारियों को लेकर  जिला प्रशासन सख्त है तो वही आज सुबह सरगुजा जिले के ग्राम बरगिडीह में बीडीसी प्रत्याशी रिजवाना परवीन ने अपने पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 में ग्रामीणों को मतपत्र पर्ची के साथ लिफाफे में 500 के नोट बांट दिये, जब पैसे देने का मामला सामने आया तो प्रशासन सजग हुआ।

मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोई प्रत्यशी अपने क्षेत्र ग्राम बरगिडीह में  मद पत्र के साथ ग्रामीणों को  पैसे बाट रहे है..जिस सूचना पर लुंड्रा तहसीलदार  और पुलिस ने मौके पर पहुच कर देखा तो गांववासियों को नकली मतपत्र के साथ 500 रुपए लिफाफे में  दिए गए थे..जिसपर तहसीलदार ने  पंचनामा तैयार कर आगे की कार्यवाही नियमानुसार करने के लिए जिला प्रशासन को भेज दिया गया है।

बाईट01_मनीष कुमार सूर्यवंशी_तहसीलदार_लुंड्राBody:देश दीपक सरगुजाConclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.