अंबिकापुर: युवाओं और बच्चों की प्रतिभा को सामने लाने के उद्देश्य से विभिन्न सामाजिक संगठन कई तरह के आयोजन करते रहते हैं. इसी क्रम में हर साल अंबिकापुर में बड़े स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है.
वहीं इस बार भी शहर के गांधी स्टेडियम में इप्टा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. इस चित्रकला के आयोजन का यह 33वां साल है. हर साल प्रतिभागियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.
पढ़े:स्वामी विवेकानंद जयंती पर दिव्यांग विद्यार्थियों को कराया गया मध्याह्न भोजन
कार्यक्रम के आयोजक प्रीतपाल सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में छुपी प्रतिभा को निखारना और बच्चों की रुचि को बढ़ावा देना है. बच्चों ने भी इस प्रतियोगिता में अपना कमाल दिखाया और अलग-अलग थीम पर अपनी चित्रकारी का जौहर दिखाया.