अंबिकापुरः छोटा हाथी वाहन में सवार होकर जा रहे ग्रामीणों की वाहन अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार एक ग्रामीण की मौत हो गई. कुछ ग्रामीण घायल हो गए. घटना बिलासपुर मुख्य मार्ग के मेन्द्रा कला की है.
अंबिकापुर जिले के लोधमा माझा पारा निवासी त्रिवेणी मिंज अपने रिशतेदारों और ग्रामवासियों के साथ लोसगा लखनपुर स्थित किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छोटा हाथी वाहन से निकले थे. रास्ते में बिलासपुर मुख्य मार्ग के मेन्द्रा कला में अचानक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया.
हादसे में वाहन सवार कई लोग घायल हो गए. वहीं घायल गंभीर रूप से घायल त्रिवेणी मिंज को इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में शोक का माहौल है. वहीं अधिकारिक जांच के लिए मौके पर पुलिस को सूचित किया गया.