अम्बिकापुर: दरिमा मोड़ पर तेज रफ्तार आ रही ट्रेलर ने एक बुजुर्ग महिला को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती अपने जीजा से मिलने आ रही थी. इसी दौरान हादसे का शिकार हुई.
इस मामले में परिजनों ने बताया कि बिजोलिया यादव अपने भांजे और एक अन्य महिला के साथ बाइक पर सवार होकर जिला अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती अपने जीजा से मिलने जा रही थी. इसी दौरान वे तीनों दरिमा मोड़ पर पहुंचे ही थे कि महिला बाइक से गिर पड़ी. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही ट्रेलर महिला को कई मीटर तक घसीटते हुए दूर ले गई, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
इसके बाद परिजनों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस थाने में दी गई, जिसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी की और ट्रेलर ड्राइवर को धर दबोचा. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.