ETV Bharat / state

मुर्गा पार्टी: जल संसाधन विभाग के दफ्तर में जमकर छलका 'त्योहारी जाम'

जल संसाधन विभाग का दफ्तर शराबखोरी का अड्डा बन चुका है. वीडियो में सरकारी कर्मचारी काम कम एन्जॉय ज्यादा करते दिख रहे हैं. कार्यालय खोलकर सभी शराब का आनंद ले रहे हैं. अब तक विभाग ने लापरवाह अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की है.

author img

By

Published : Jan 28, 2021, 12:57 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

officer-employees-having-liquor-party-in-office-of-water-resources-department-in-sarguja
जल संसाधन विभाग के दफ्तर में शराब पार्टी

सरगुजा: अंबिकापुर में स्थित जल संसाधन विभाग का दफ्तर शराबखोरी का अड्डा बन चुका है. इस तरह की खबरें कई मर्तबा आ चुकी हैं. अब एक बार फिर सरकारी कार्यालय में शराब और मुर्गे की पार्टी करते कर्मचारी कैमरे में कैद हो गये हैं. कर्मचारी दफ्तर खोलकर एन्जॉय करना बता रहे हैं.

जल संसाधन विभाग के दफ्तर में शराब पार्टी

पढ़ें: दारू वाली टूरी...पर छात्राओं के साथ शिक्षक और पार्षद पति का डांस वायरल

अम्बिकापुर के मैरिन ड्राइव तालाब के पास जल संसाधन विभाग क्रमांक 1 और 3 का दफ्तर शासकीय भवन में संचालित होता है. यहां के कर्मचारी मुर्गा और शराब पार्टी करते नजर आए. वैसे तो कैमरा देखकर कर्मचारी भागने का प्रयास जरुर कर रहे थे, लेकिन शराब का पैग हाथ में लिए भागते समय वीडियो कैमरे में कैद हो गया. कोई पैग तो चखना और कोई मुर्गा रखकर मौके से भागते नजर आए.

पढ़ें: अजय चंद्राकर के पेट में दर्द है तो उन्हें महुए की दारू पीनी चाहिए: लखमा

लिपिक, चपरासी और चौकीदार की जोरदार पार्टी

जानकारी के मुताबिक इस कार्यालय के जिम्मेदार अधिकारी हमेशा दफ्तर से नदारद रहते हैं. अधिकारियों की गैरमौजूदगी का फायदा निचले तबके के कर्मचारी उठाते हैं. पार्टी में मौजूद लोगों में कुछ कार्यालय के लिपिक तो कुछ चपरासी और चौकीदार हैं. जिन पर कार्यालय की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है. ऐसे में काम के वक्त शराबखोरी करना विभाग के जिम्मेदारों पर सवाल खड़ा करता है.

दफ्तर खोलकर मुर्गा पार्टी का आनंद ले रहे थे कर्मचारी

मीडिया ने कर्मचारियों से मामले की जानकारी ली. कर्मचारी त्योहार पल्ला झाड़ते दिख रहे हैं. कह रहे हैं एन्जॉय कर रहे थे. जब दफ्तर खुलने और बंद करने का समय पूछा गया, तो कहा 10:30 से 5 बजे तक दफ्तर खुला रहता है. बावजूद इसके नियम कायदे को ताक पर रख कर शराब पार्टी करते नजर आए. जब मीडियाकर्मी कार्यालय पहुंचे, तो करीब 3 बज रहे थे. दफ्तर खोलकर सभी कर्मचारी मुर्गा पार्टी का आनंद ले रहे थे.

सरगुजा: अंबिकापुर में स्थित जल संसाधन विभाग का दफ्तर शराबखोरी का अड्डा बन चुका है. इस तरह की खबरें कई मर्तबा आ चुकी हैं. अब एक बार फिर सरकारी कार्यालय में शराब और मुर्गे की पार्टी करते कर्मचारी कैमरे में कैद हो गये हैं. कर्मचारी दफ्तर खोलकर एन्जॉय करना बता रहे हैं.

जल संसाधन विभाग के दफ्तर में शराब पार्टी

पढ़ें: दारू वाली टूरी...पर छात्राओं के साथ शिक्षक और पार्षद पति का डांस वायरल

अम्बिकापुर के मैरिन ड्राइव तालाब के पास जल संसाधन विभाग क्रमांक 1 और 3 का दफ्तर शासकीय भवन में संचालित होता है. यहां के कर्मचारी मुर्गा और शराब पार्टी करते नजर आए. वैसे तो कैमरा देखकर कर्मचारी भागने का प्रयास जरुर कर रहे थे, लेकिन शराब का पैग हाथ में लिए भागते समय वीडियो कैमरे में कैद हो गया. कोई पैग तो चखना और कोई मुर्गा रखकर मौके से भागते नजर आए.

पढ़ें: अजय चंद्राकर के पेट में दर्द है तो उन्हें महुए की दारू पीनी चाहिए: लखमा

लिपिक, चपरासी और चौकीदार की जोरदार पार्टी

जानकारी के मुताबिक इस कार्यालय के जिम्मेदार अधिकारी हमेशा दफ्तर से नदारद रहते हैं. अधिकारियों की गैरमौजूदगी का फायदा निचले तबके के कर्मचारी उठाते हैं. पार्टी में मौजूद लोगों में कुछ कार्यालय के लिपिक तो कुछ चपरासी और चौकीदार हैं. जिन पर कार्यालय की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है. ऐसे में काम के वक्त शराबखोरी करना विभाग के जिम्मेदारों पर सवाल खड़ा करता है.

दफ्तर खोलकर मुर्गा पार्टी का आनंद ले रहे थे कर्मचारी

मीडिया ने कर्मचारियों से मामले की जानकारी ली. कर्मचारी त्योहार पल्ला झाड़ते दिख रहे हैं. कह रहे हैं एन्जॉय कर रहे थे. जब दफ्तर खुलने और बंद करने का समय पूछा गया, तो कहा 10:30 से 5 बजे तक दफ्तर खुला रहता है. बावजूद इसके नियम कायदे को ताक पर रख कर शराब पार्टी करते नजर आए. जब मीडियाकर्मी कार्यालय पहुंचे, तो करीब 3 बज रहे थे. दफ्तर खोलकर सभी कर्मचारी मुर्गा पार्टी का आनंद ले रहे थे.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.