सरगुजा : जिले के वनांचल गांव बलसेडी (Balsedi village of Surguja ) में रात्रिकालीन पंचायत स्तरीय नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया (Night football competition organized in Ambikapur ) है. टूर्नामेंट का शुभारंभ मैच तालपारा और कपसरा के बीच मैच खेला गया. वहीं इसी दिन दूसरा मैच गांगीकोट और नुनेरा के बीच खेला गया. ग़ौरतलब है कि जिले में ये पहला फुटबॉल टूर्नामेंट है जो दुधिया रोशनी में खेला जा रहा है.
कितनी टीमों ने लिया हिस्सा : पंचायत स्तरीय रात्रिकालीन फुटबॉल टूर्नामेंट (Panchayat Level Night Football Tournament) में करीब 50 टीम हिस्सा लेना चाह रही थी. लेकिन फ़िलहाल 32 टीमों के ये नॉकआउट मुकाबले एक सप्ताह तक खेले जाएंगे. जिसमें पारदर्शिता के लिहाज से खिलाड़ियों के आधार कार्ड की अनिवार्यता रखी गई है. जिससे एक टीम में एक ही पंचायत के खिलाड़ी खेल सकें. आयोजन में विजेता टीम को 31 हज़ार का नकद इनाम दिया जाएगा. जबकि उप विजेता को 20 हजार रुपए का इनाम रखा गया है. इसके तीसरे स्थान के लिए भी मुकाबला खेला जाएगा. जिसमें तीसरे स्थान पर आने वाली टीम की इंट्री फीस वापस कर दी जाएगी.
कब से शुरु हुआ टूर्नामेंट : प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार 30 मई से हुआ है. पहले दिन खेले गए मुकाबले में लुण्ड्रा ब्लॉक की तालपारा टीम ने एक कड़े मुक़ाबले में कपसरा की टीम को दूसरे ट्राईब्रेकर में 1 गोल से हराया था. वहीं दूसरे मुक़ाबले में सूरजपुर के गांगीकोट टीम ने नुनेरा की टीम को 2-1 से मात दी थी. पहले दिन के मुकाबले के बाद मंगलवार 31 मई को भी दो मुकाबले खेले गए. इसमें बरकोल पंचायत की टीम ने बलरामपुर जिले के घटगांव की टीम को 1 गोल से मात दी थी. जबकि इसी दिन खेले दूसरे मुक़ाबले में महेशपुर की टीम ने तोमर की टीम को 3-1 से करारी शिकस्त दी थी.
सरगुजा के बलसेडी में रात्रिकालीन पंचायत स्तरीय नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन - कब से शुरु हुआ टूर्नामेंट
ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब खेल के प्रति लोग जागरुक होने लगे हैं. इसी कड़ी में सरगुजा के एक छोटे से गांव में रात्रिकालीन फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन (Night football competition organized in Ambikapur) हुआ.
![सरगुजा के बलसेडी में रात्रिकालीन पंचायत स्तरीय नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन Night football competition organized in Ambikapur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15446328-thumbnail-3x2-image-aspera.jpg?imwidth=3840)
सरगुजा : जिले के वनांचल गांव बलसेडी (Balsedi village of Surguja ) में रात्रिकालीन पंचायत स्तरीय नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया (Night football competition organized in Ambikapur ) है. टूर्नामेंट का शुभारंभ मैच तालपारा और कपसरा के बीच मैच खेला गया. वहीं इसी दिन दूसरा मैच गांगीकोट और नुनेरा के बीच खेला गया. ग़ौरतलब है कि जिले में ये पहला फुटबॉल टूर्नामेंट है जो दुधिया रोशनी में खेला जा रहा है.
कितनी टीमों ने लिया हिस्सा : पंचायत स्तरीय रात्रिकालीन फुटबॉल टूर्नामेंट (Panchayat Level Night Football Tournament) में करीब 50 टीम हिस्सा लेना चाह रही थी. लेकिन फ़िलहाल 32 टीमों के ये नॉकआउट मुकाबले एक सप्ताह तक खेले जाएंगे. जिसमें पारदर्शिता के लिहाज से खिलाड़ियों के आधार कार्ड की अनिवार्यता रखी गई है. जिससे एक टीम में एक ही पंचायत के खिलाड़ी खेल सकें. आयोजन में विजेता टीम को 31 हज़ार का नकद इनाम दिया जाएगा. जबकि उप विजेता को 20 हजार रुपए का इनाम रखा गया है. इसके तीसरे स्थान के लिए भी मुकाबला खेला जाएगा. जिसमें तीसरे स्थान पर आने वाली टीम की इंट्री फीस वापस कर दी जाएगी.
कब से शुरु हुआ टूर्नामेंट : प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार 30 मई से हुआ है. पहले दिन खेले गए मुकाबले में लुण्ड्रा ब्लॉक की तालपारा टीम ने एक कड़े मुक़ाबले में कपसरा की टीम को दूसरे ट्राईब्रेकर में 1 गोल से हराया था. वहीं दूसरे मुक़ाबले में सूरजपुर के गांगीकोट टीम ने नुनेरा की टीम को 2-1 से मात दी थी. पहले दिन के मुकाबले के बाद मंगलवार 31 मई को भी दो मुकाबले खेले गए. इसमें बरकोल पंचायत की टीम ने बलरामपुर जिले के घटगांव की टीम को 1 गोल से मात दी थी. जबकि इसी दिन खेले दूसरे मुक़ाबले में महेशपुर की टीम ने तोमर की टीम को 3-1 से करारी शिकस्त दी थी.