अंबिकापुर: जागरुकता के तमाम प्रयासों के बावजूद नवजात बच्चों को अनाथालय या फिर पालना घर में छोड़ने का मामला थम नहीं रहा है. ताजा मामला अंबिकापुर का है, जहां अज्ञात शख्स नवजात बच्ची को पालना घर में छोड़कर चला गया.
बच्ची की नाक से निकल रहा था खून
मामला अजिरमा के सनमार्ग बालगृह का है. शनिवार दोपहर दो बजे अज्ञात शख्स दो दिन की दुधमुहीं बच्ची को वहां छोड़ गया. बाल कल्याण अधिकारी आशीष तिर्की ने बताया कि 'अज्ञात बच्ची कपड़ा में लपेटी हुई थी. कपड़ा हटा कर देखा तो नवजात के नाक से खून निकल रहा था, जिसकी सूचना संस्था के अधिकारियों को दी गई.
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
अधिकारियों ने बच्ची को फौरन मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाने की सलाह दी. जिसके बाद बच्ची को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां के बाद डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बच्ची के शव को सनमार्ग बाल गृह के अधिकारियों को सौंप दिया गया है.