ETV Bharat / state

अंबिकापुर: बाल गृह के पालने में मिली नवजात बच्ची, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

नवजात बच्ची को बाल गृह में छोड़ने का मामला सामने आया है. बालगृह के अफसरों ने बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

जिला अस्पताल
author img

By

Published : Jun 9, 2019, 6:03 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

अंबिकापुर: जागरुकता के तमाम प्रयासों के बावजूद नवजात बच्चों को अनाथालय या फिर पालना घर में छोड़ने का मामला थम नहीं रहा है. ताजा मामला अंबिकापुर का है, जहां अज्ञात शख्स नवजात बच्ची को पालना घर में छोड़कर चला गया.

बाल गृह में मिली नवजात बच्ची


बच्ची की नाक से निकल रहा था खून
मामला अजिरमा के सनमार्ग बालगृह का है. शनिवार दोपहर दो बजे अज्ञात शख्स दो दिन की दुधमुहीं बच्ची को वहां छोड़ गया. बाल कल्याण अधिकारी आशीष तिर्की ने बताया कि 'अज्ञात बच्ची कपड़ा में लपेटी हुई थी. कपड़ा हटा कर देखा तो नवजात के नाक से खून निकल रहा था, जिसकी सूचना संस्था के अधिकारियों को दी गई.


डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
अधिकारियों ने बच्ची को फौरन मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाने की सलाह दी. जिसके बाद बच्ची को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां के बाद डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.


जांच में जुटी पुलिस
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बच्ची के शव को सनमार्ग बाल गृह के अधिकारियों को सौंप दिया गया है.

अंबिकापुर: जागरुकता के तमाम प्रयासों के बावजूद नवजात बच्चों को अनाथालय या फिर पालना घर में छोड़ने का मामला थम नहीं रहा है. ताजा मामला अंबिकापुर का है, जहां अज्ञात शख्स नवजात बच्ची को पालना घर में छोड़कर चला गया.

बाल गृह में मिली नवजात बच्ची


बच्ची की नाक से निकल रहा था खून
मामला अजिरमा के सनमार्ग बालगृह का है. शनिवार दोपहर दो बजे अज्ञात शख्स दो दिन की दुधमुहीं बच्ची को वहां छोड़ गया. बाल कल्याण अधिकारी आशीष तिर्की ने बताया कि 'अज्ञात बच्ची कपड़ा में लपेटी हुई थी. कपड़ा हटा कर देखा तो नवजात के नाक से खून निकल रहा था, जिसकी सूचना संस्था के अधिकारियों को दी गई.


डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
अधिकारियों ने बच्ची को फौरन मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाने की सलाह दी. जिसके बाद बच्ची को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां के बाद डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.


जांच में जुटी पुलिस
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बच्ची के शव को सनमार्ग बाल गृह के अधिकारियों को सौंप दिया गया है.

Intro:अम्बिकापुर- कहते है पुत्र कुपुत्र हो सकता है पर माता कुमाता नही हों सकती लेकिन अंबिकापुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया हैं जहाँ कुमाता ने अपने अनचाहे गर्भ को छुपाने के लिए अपने दो दिन की दुध मुही पुत्री को पालना घर मे छोड़ कर चली गई।

दरअसल पूरा मामला अजिरमा स्थित सन मार्ग बाल ग्रह का है जहाँ शनिवार दोपहर 2 बजे किसी ने दो दिन की अज्ञात दूधमुही शिशु को कपड़ा में लपेट कर छोड़ गए ।
बाल कल्याण अधिकारी आशीष तिर्की ने बताया कि अज्ञात शिशु कपड़ा में लपेटा हुआ पालना में पड़ा मिला कपड़ा हटा कर देखा तो नवजात के नाक से खून निकल रहा था, जिसकी सूचना संस्था के अधिकारियों को दी , अधिकारियों ने तुरंत ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने की सलाह दी, जिसके बाद शिशु को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेजाया गया जहाँ डॉक्टरों ने जांच उपरांत बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
वही पुलिस ने नवजात शिशु का पोस्टमार्टम करा कर जाँच में जुट गई है,, और बच्चे का शव सनमार्ग बाल गृह के अधिकारियों को सौंप दिया गया।

बाईट 01 - राम देव खलखो (जांच अधिकारी अस्पताल)




Body:CG_SURGUJA_09JUN19_NAWJAT_SHISHU


Conclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.