सरगुजा: सावन का पवित्र महीना चल रहा है, इसी बीच अंबिकापुर से आश्चर्य कर देने वाली एक तस्वीर सामने आई है. जहां भगवान भोलेनाथ का नंदी पानी पी रहा है. शहर के गंगापुर इलाके में स्थित शिव मंदिर में नंदी जी पानी पी रहे हैं. लोग इसे भगवान का चमत्कार समझ कह रहे हैं.
शहर का ये शिवालय लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है, जहां नंदी की पत्थर की मूर्ति पानी पी रही है. लोग जैसे ही नंदी के मुंह में चम्मच लगाते हैं तो चम्मच का पानी खत्म हो जाता है, जिससे लोग यह समझ रहे हैं कि खुद नंदी, पानी पी रहे हैं. जाहिर है कि ये कौतूहल का विषय है, और लोग इसे धार्मिक मान्यताओं से जोड़ रहे हैं.
चमत्कार या विज्ञान
श्रद्धालुओं की मानें तो नंदी का पानी पीना एक धार्मिक क्रिया है, ये ईश्वर का चमत्कार है. वहीं भौतिक विज्ञान के जानकार का मत इससे बिल्कुल अलग है, उनका कहना है कि पत्थर का पानी सोखना सामान्य वैज्ञानिक प्रक्रिया है. कभी-कभी मौसम से भी ऐसी परिस्थिति बनती है कि पत्थर पानी सोखता है.
सावन के महीने में ऐसी घटना होना चमत्कार से कम नहीं
लोगों का मानना है कि सावन के महीने में ऐसी घटना होना किसी चमत्कार से कम नहीं है. लोगों के मुताबिक ऐसा होना अच्छा संकेत है.
श्रद्धालओं ने नंदी को पानी पिलाया
लोगों को जैसे ही खबर लगी कि नंदी पानी पी रहे हैं, मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लग गया. सभी ने चम्मच से नंदी को पानी पिलाना शुरू कर दिया. मंदिर में दिनभर नंदी को पानी पिलाने का दौर चलता रहा.
NOTE- ETV भारत इस तरह के अंधविश्वास का समर्थन नहीं करता है.