ETV Bharat / state

कोरोना काल में गोदग्राम को भूलीं केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, 'माननीय' को झांकने तक की नहीं मिली फुर्सत

author img

By

Published : Jun 17, 2021, 1:21 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

कोरोना काल में हमने कई तस्वीरें देखी हैं. इस संकट काल में एक-दूसरे की मदद के लिए कई हाथ उठे. जनप्रतिनिधि भी लगातार अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहे, लेकिन संकट की इस घड़ी में सरगुजा की सांसद गायब रहीं. सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह (MP Renuka Singh) को पूरे कोरोना काल में अपने क्षेत्र की सुध लेने की फुर्सत नहीं मिली. उनके गोद लिए गांव में कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) को लेकर जागरूकता की बड़ी कमी दिखी.

adopted village of renuka singh
सांसद रेणुका सिंह का गोद ग्राम

सरगुजा: कोरोना संक्रमण ने देश की जड़ें हिलाकर रख दी हैं. इस दौरान सरकार में बैठे जनप्रतिनिधियों और सरकारी महकमे ने ही लोगों की सेवा की और जान बचाई. तमाम विधायक, सांसद अपने-अपने क्षेत्र के लोगों तक राहत पहुंचाते देखे गए, लेकिन सरगुजा सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह (Surguja MP Renuka Singh) अपने गोद लिये गांव को ही भूल गईं. कोरोना के इस संकट काल में सांसद न तो एक बार भी गांव पहुंचीं और न ही इन्होंने गांव के लिए कोई राहत पैकेज भेजा.

दरअसल हम बात कर रहे हैं मोदी मंत्रिमंडल में जनजातीय कार्य केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह की, जो अपने आदर्श ग्राम सोनतराई (मृगाडांड) के लोगों को गोद लेने के बाद शायद भूल गई हैं, तभी तो कोरोना के दूसरे चरण के भयंकर प्रसार के बाद भी सांसद महोदया ने गांव में आना तक जरूरी नहीं समझा. उन्होंने इस गांव में कोरोना की रोकथाम के लिए कोई मदद या जागरूकता के लिए कोई प्रयास नहीं किया.

सांसद रेणुका सिंह के गोद ग्राम का हाल

जनजातीय मंत्री का जनजातीय बाहुल्य गांव

सांसद बनने के बाद इन्हें जनजातीय कार्य मंत्री बनाया गया. मतलब इनका विशेष दायित्व जनजातीय लोगों के प्रति है. इनका गोद लिया हुआ गांव मृगाडांड, पंडो जनजाति बाहुल्य गांव है. लेकिन इसके बावजूद मंत्री जी को इनकी सुध लेने की फुरसत नहीं मिली. हांलाकि किस्मत अच्छी रही कि इस गांव में कोरोना का संक्रमण ज्यादा नहीं फैला, न ही किसी की मौत हुई, लेकिन यहां कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) को लेकर भ्रम फैला हुआ है. वैक्सीनेशन के बाद आने वाले सामान्य बुखार से ग्रामीण डर रहे हैं. जिसकी वजह से तरह-तरह की बातें बनाई जा रही हैं.

कोरोना काल में आदिवासियों के विकास का रखा गया ख्याल: रेणुका सिंह

गांव में प्रशासन का डेरा

फिलहाल प्रशासन की टीम इस गांव में डेरा जमाए हुए है. एसडीएम (SDM), जनपद पंचायत सीईओ (CEO), सरपंच, आरएचओ, नर्स, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लगातार इस गांव में ग्रामीणों के टीकाकरण के लिए प्रयास कर रहे हैं. शिविर लगाकर लोगों को गांव में ही कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. टीम मुख्य रूप से लोगों में भ्रम दूर करने और जागरूकता लाने का काम कर रही है. जिसके बाद अब यहां वैक्सीनेशन की स्थिति में सुधार हो रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री के विधानसभा क्षेत्र का गांव

ये गांव प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) के विधानसभा क्षेत्र में आता है. गांव उदयपुर विकासखंड मुख्यालय से लगा हुआ है. लिहाजा यहां 1 किलोमीटर की दूरी पर ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (community health center) की व्यवस्था है. जहां इलाज की पूरी व्यवस्था के साथ ही कोविड केयर सेंटर (covid care center) भी है, क्योंकि स्वास्थ्य मंत्री की विधानसभा क्षेत्र में उदयपुर उनका गढ़ माना जाता है, इसलिये उनका भी आना-जाना यहां लगा रहता है.

ETV भारत ने गांव में की पड़ताल

ETV भारत ने मृगाडांड गांव जाकर पड़ताल की. जहां ग्रामीण, स्वास्थ्यकर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सरपंच से बात करने के बाद ये जानकारी मिली. उदयपुर से लगा हुआ सोनतराई ग्राम पंचायत है, इसके आश्रित गांव मृगाडांड को सरगुजा सांसद रेणुका सिंह ने गोद लिया है. केंद्र सरकार ने इस गांव को आदर्श ग्राम भी घोषित किया है.

सरगुजा केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह के लापता होने के लगे पोस्टर

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, इस गांव में सोनतराई ग्राम पंचायत में कुल 17 लोग और मृगाडांड में 2 लोग ही कोरोना से संक्रमित हुए हैं. 45 साल से ज्यादा के लोगों को सोनतराई में 171 और मृगाडांड में 66 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज (first dose of corona vaccine) लग चुकी है.

295 में से केवल 76 लोगों को लगा टीका

सोनतराई में दूसरा डोज शून्य है, जबकि मृगाडांड़ में 15 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज (second dose of corona vaccine) लग चुकी है. 18 साल से ज्यादा के लोगों को सोनतराई में 45 और मृगाडांड़ में शिविर में ही 10 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है. आदर्श ग्राम मृगाडांड़ में 295 लोगों की आबादी में 66+10= 76 लोगों को ही वैक्सीन की दोनों डोज लग सकी है. यही कारण है कि प्रशासन लगातार इस गांव में जागरूकता लाने की कोशिश कर रहा है. विकासखंड स्तर के अधिकारी जमीनी अमले के साथ गांव में जमे हुए हैं, ताकि किसी तरह लोगों को समझाकर उन्हें कोरोना का टीका लगाया जा सके.

सरगुजा: कोरोना संक्रमण ने देश की जड़ें हिलाकर रख दी हैं. इस दौरान सरकार में बैठे जनप्रतिनिधियों और सरकारी महकमे ने ही लोगों की सेवा की और जान बचाई. तमाम विधायक, सांसद अपने-अपने क्षेत्र के लोगों तक राहत पहुंचाते देखे गए, लेकिन सरगुजा सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह (Surguja MP Renuka Singh) अपने गोद लिये गांव को ही भूल गईं. कोरोना के इस संकट काल में सांसद न तो एक बार भी गांव पहुंचीं और न ही इन्होंने गांव के लिए कोई राहत पैकेज भेजा.

दरअसल हम बात कर रहे हैं मोदी मंत्रिमंडल में जनजातीय कार्य केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह की, जो अपने आदर्श ग्राम सोनतराई (मृगाडांड) के लोगों को गोद लेने के बाद शायद भूल गई हैं, तभी तो कोरोना के दूसरे चरण के भयंकर प्रसार के बाद भी सांसद महोदया ने गांव में आना तक जरूरी नहीं समझा. उन्होंने इस गांव में कोरोना की रोकथाम के लिए कोई मदद या जागरूकता के लिए कोई प्रयास नहीं किया.

सांसद रेणुका सिंह के गोद ग्राम का हाल

जनजातीय मंत्री का जनजातीय बाहुल्य गांव

सांसद बनने के बाद इन्हें जनजातीय कार्य मंत्री बनाया गया. मतलब इनका विशेष दायित्व जनजातीय लोगों के प्रति है. इनका गोद लिया हुआ गांव मृगाडांड, पंडो जनजाति बाहुल्य गांव है. लेकिन इसके बावजूद मंत्री जी को इनकी सुध लेने की फुरसत नहीं मिली. हांलाकि किस्मत अच्छी रही कि इस गांव में कोरोना का संक्रमण ज्यादा नहीं फैला, न ही किसी की मौत हुई, लेकिन यहां कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) को लेकर भ्रम फैला हुआ है. वैक्सीनेशन के बाद आने वाले सामान्य बुखार से ग्रामीण डर रहे हैं. जिसकी वजह से तरह-तरह की बातें बनाई जा रही हैं.

कोरोना काल में आदिवासियों के विकास का रखा गया ख्याल: रेणुका सिंह

गांव में प्रशासन का डेरा

फिलहाल प्रशासन की टीम इस गांव में डेरा जमाए हुए है. एसडीएम (SDM), जनपद पंचायत सीईओ (CEO), सरपंच, आरएचओ, नर्स, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लगातार इस गांव में ग्रामीणों के टीकाकरण के लिए प्रयास कर रहे हैं. शिविर लगाकर लोगों को गांव में ही कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. टीम मुख्य रूप से लोगों में भ्रम दूर करने और जागरूकता लाने का काम कर रही है. जिसके बाद अब यहां वैक्सीनेशन की स्थिति में सुधार हो रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री के विधानसभा क्षेत्र का गांव

ये गांव प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) के विधानसभा क्षेत्र में आता है. गांव उदयपुर विकासखंड मुख्यालय से लगा हुआ है. लिहाजा यहां 1 किलोमीटर की दूरी पर ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (community health center) की व्यवस्था है. जहां इलाज की पूरी व्यवस्था के साथ ही कोविड केयर सेंटर (covid care center) भी है, क्योंकि स्वास्थ्य मंत्री की विधानसभा क्षेत्र में उदयपुर उनका गढ़ माना जाता है, इसलिये उनका भी आना-जाना यहां लगा रहता है.

ETV भारत ने गांव में की पड़ताल

ETV भारत ने मृगाडांड गांव जाकर पड़ताल की. जहां ग्रामीण, स्वास्थ्यकर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सरपंच से बात करने के बाद ये जानकारी मिली. उदयपुर से लगा हुआ सोनतराई ग्राम पंचायत है, इसके आश्रित गांव मृगाडांड को सरगुजा सांसद रेणुका सिंह ने गोद लिया है. केंद्र सरकार ने इस गांव को आदर्श ग्राम भी घोषित किया है.

सरगुजा केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह के लापता होने के लगे पोस्टर

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, इस गांव में सोनतराई ग्राम पंचायत में कुल 17 लोग और मृगाडांड में 2 लोग ही कोरोना से संक्रमित हुए हैं. 45 साल से ज्यादा के लोगों को सोनतराई में 171 और मृगाडांड में 66 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज (first dose of corona vaccine) लग चुकी है.

295 में से केवल 76 लोगों को लगा टीका

सोनतराई में दूसरा डोज शून्य है, जबकि मृगाडांड़ में 15 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज (second dose of corona vaccine) लग चुकी है. 18 साल से ज्यादा के लोगों को सोनतराई में 45 और मृगाडांड़ में शिविर में ही 10 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है. आदर्श ग्राम मृगाडांड़ में 295 लोगों की आबादी में 66+10= 76 लोगों को ही वैक्सीन की दोनों डोज लग सकी है. यही कारण है कि प्रशासन लगातार इस गांव में जागरूकता लाने की कोशिश कर रहा है. विकासखंड स्तर के अधिकारी जमीनी अमले के साथ गांव में जमे हुए हैं, ताकि किसी तरह लोगों को समझाकर उन्हें कोरोना का टीका लगाया जा सके.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.