ETV Bharat / state

Puttu Vegetable Making Recipe: मटन से महंगे पुटू की सब्जी बनाने की विधि,जानिये - पुटू की सब्जी

Puttu Vegetable Making Recipe मटन से महंगी सब्जी पुटू के विषय में तमाम जानकारी हम आपको पहले ही दे चुके हैं. लेकिन पुटू की सब्जी कैसे बनती है? इसमें कौन कौन से मसाले लगते हैं? किस तरह इसे बनाना है. आज हम आपको इसकी पूरी विधि बताने जा रहे हैं.

puttu vegetable making recipe
पुटू की सब्जी
author img

By

Published : Jul 13, 2023, 2:22 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

पुटू की सब्जी बनाने की विधि

अंबिकापुर: मटन से महंगी सब्जी पुटू की सब्जी खासियतों के बारे में तो आपने पढ़ा या सुना होगा. लेकिन सरगुजा के ग्रामीण पुटू की सब्जी कैसे बनाते हैं, आज हम आपको इसकी पूरी विधि बता रहे हैं. वीडियो में पुटू की सब्जी बनाने के तरीकों को भी दिखया गया है. अगर आप पुटू बनाना नहीं जानते हैं, तो देखिए कैसे पुटू की सब्जी बनती हैं.

पुटू को धोना सबसे अहम काम: सबसे पहले पुटू को धोना बहुत जरूरी है. क्योंकि यह जमीन के अंदर मिलने वाला एक मशरूम है, इसलिए इसके चारों ओर मिट्टी की मोटी परत जमी होती है. इसे बहुत अच्छे से धोना होता है. पुटू को पहले हल्के गुनगुने पानी मे आधे घंटे के लिए फुला कर छोड़ दें. फिर इसे हाथों से रगड़कर धो लें, ध्यान रहे कि मिट्टी की परत पूरी तरह से उतर जाये और काले रंग का दिखने वाला पुटू सफेद दिखने लगे.

ऐसे करें मसालों की तैयारी: अगले चरण में हम तैयारी कर लेंगे पुटू को दो टुकड़ों में काट लेंगे. औसतन 1 किलो पुटू के लिये आधा किलो प्याज लेंगे, प्याज को बारीक काट लें. मसाले के रूप में जीरा, तेज पत्ता, दाल चीनी, काली मिर्च, अदरक और लहसुन इसमें डालना है. कटे हुए प्याज का आधा हिस्सा, अदरक, लहसुन, जीरा, काली मिर्च, दाल चीनी के साथ पीस का उसका पेस्ट बना लें.

Putu Craze In Surguja : बाजार में पहुंची चिकन मटन से महंगी सब्जी, जानिए क्यों हैं लोग दीवाने
छत्तीसगढ़ की ये सब्जी चिकन से भी होती है महंगी , शहरी क्षेत्रों में भी बढ़ गई मांग
छत्तीसगढ़ में क्यों पुटू सब्जी की डिमांड बढ़ी ?

इस तरह तैयार करें ग्रेवी: अब तैयारी हो जाने के बाद एक कड़ाही आग में चढ़ाएं और उसमे कुकिंग ऑयल डालें. कुकिंग ऑयल आप पुटू की मात्रा और अपने अनुसार डाल सकते हैं. लेकिन आम तौर पर अधिक तेल में पुटू की सब्जी बनाई जाती है. तेल जब गर्म हो जाये, तो इसमे जीरा, तेज पत्ता, दाल चीनी, काली मिर्च का फोरन लगाएं और लाल होने पर इसमे प्याज डाल दें. प्याज को करीब 20 मिनट धीमी आंच में भूने, प्याज जब ब्राउन हो जाये तो इसमे कटे हुये पुटू के टुकड़ों को डाल दें.

Puttu Vegetable Making Recipe
पुटू की सब्जी

पानी से तेल अलग दिखने पर सब्जी तैयार: इसके बाद पुटू को भी करीब 20 मिनट तक भूने जब पुटू अच्छे से भून जाये तो इसमे मसलों का पेस्ट जो हमने बनाया था उसे डाल दें. आधा चम्मच पिसी हल्दी और स्वादानुसार नमक डाल लें. अब पुटू मसाले के साथ भी करीब 15 से 20 मिनट तक भूने और फिर इसमे पानी मिलाकर इसे 10 मिनट तक उबाल लें. आप देखेंगे कि पानी और तेल अलग अलग दिखने लगेंगे अब आपकी पुटू की स्वादिष्ट सब्जी तैयार है.

पुटू की सब्जी बनाने की विधि

अंबिकापुर: मटन से महंगी सब्जी पुटू की सब्जी खासियतों के बारे में तो आपने पढ़ा या सुना होगा. लेकिन सरगुजा के ग्रामीण पुटू की सब्जी कैसे बनाते हैं, आज हम आपको इसकी पूरी विधि बता रहे हैं. वीडियो में पुटू की सब्जी बनाने के तरीकों को भी दिखया गया है. अगर आप पुटू बनाना नहीं जानते हैं, तो देखिए कैसे पुटू की सब्जी बनती हैं.

पुटू को धोना सबसे अहम काम: सबसे पहले पुटू को धोना बहुत जरूरी है. क्योंकि यह जमीन के अंदर मिलने वाला एक मशरूम है, इसलिए इसके चारों ओर मिट्टी की मोटी परत जमी होती है. इसे बहुत अच्छे से धोना होता है. पुटू को पहले हल्के गुनगुने पानी मे आधे घंटे के लिए फुला कर छोड़ दें. फिर इसे हाथों से रगड़कर धो लें, ध्यान रहे कि मिट्टी की परत पूरी तरह से उतर जाये और काले रंग का दिखने वाला पुटू सफेद दिखने लगे.

ऐसे करें मसालों की तैयारी: अगले चरण में हम तैयारी कर लेंगे पुटू को दो टुकड़ों में काट लेंगे. औसतन 1 किलो पुटू के लिये आधा किलो प्याज लेंगे, प्याज को बारीक काट लें. मसाले के रूप में जीरा, तेज पत्ता, दाल चीनी, काली मिर्च, अदरक और लहसुन इसमें डालना है. कटे हुए प्याज का आधा हिस्सा, अदरक, लहसुन, जीरा, काली मिर्च, दाल चीनी के साथ पीस का उसका पेस्ट बना लें.

Putu Craze In Surguja : बाजार में पहुंची चिकन मटन से महंगी सब्जी, जानिए क्यों हैं लोग दीवाने
छत्तीसगढ़ की ये सब्जी चिकन से भी होती है महंगी , शहरी क्षेत्रों में भी बढ़ गई मांग
छत्तीसगढ़ में क्यों पुटू सब्जी की डिमांड बढ़ी ?

इस तरह तैयार करें ग्रेवी: अब तैयारी हो जाने के बाद एक कड़ाही आग में चढ़ाएं और उसमे कुकिंग ऑयल डालें. कुकिंग ऑयल आप पुटू की मात्रा और अपने अनुसार डाल सकते हैं. लेकिन आम तौर पर अधिक तेल में पुटू की सब्जी बनाई जाती है. तेल जब गर्म हो जाये, तो इसमे जीरा, तेज पत्ता, दाल चीनी, काली मिर्च का फोरन लगाएं और लाल होने पर इसमे प्याज डाल दें. प्याज को करीब 20 मिनट धीमी आंच में भूने, प्याज जब ब्राउन हो जाये तो इसमे कटे हुये पुटू के टुकड़ों को डाल दें.

Puttu Vegetable Making Recipe
पुटू की सब्जी

पानी से तेल अलग दिखने पर सब्जी तैयार: इसके बाद पुटू को भी करीब 20 मिनट तक भूने जब पुटू अच्छे से भून जाये तो इसमे मसलों का पेस्ट जो हमने बनाया था उसे डाल दें. आधा चम्मच पिसी हल्दी और स्वादानुसार नमक डाल लें. अब पुटू मसाले के साथ भी करीब 15 से 20 मिनट तक भूने और फिर इसमे पानी मिलाकर इसे 10 मिनट तक उबाल लें. आप देखेंगे कि पानी और तेल अलग अलग दिखने लगेंगे अब आपकी पुटू की स्वादिष्ट सब्जी तैयार है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.