ETV Bharat / state

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में 21 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड 2 मार्च से शुरू हो गई है. लोक शिक्षण संस्थान संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारी ने केंद्राध्यक्षों को विशेष दिशा-निर्देश दिए हैं.

Chhattisgarh board exam started
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा प्रारंभ
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 10:17 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई है. बोर्ड परीक्षाओं के लिये शिक्षा विभाग ने सारी तैयारियां कर ली है. इस बार जिले में कक्षा 10वीं और 12वीं के 21 हजार 556 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल प्रकरण पर रोक लगाने के लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है. उड़नदस्ता टीम नकल प्रकरण पर रोक लगाने के साथ ही नकलचियों पर कड़ी कार्रवाई करेगी.

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा प्रारंभ

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू हो गई है जो, 28 मार्च तक चलेगी. जिले से इस बार बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10वीं से 11 हजार 687 छात्र-छात्राएं और कक्षा 12वीं से 9 हजार 869 छात्र छात्राएं शामिल हो रहे हैं. परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग महीने भर से तैयारियां कर रहा है. लोक शिक्षण संस्थान संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारी ने केंद्राध्यक्षों की बैठक लेकर परीक्षा के बारे में समीक्षा करने के साथ ही उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.

बता दें कि परीक्षा सामग्रियों का वितरण भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किया गया है. इस बार जिले में परीक्षा के लिए कुल 72 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 3 नए केंद्रों की वृद्धि की गई है.

पढे़:आज से शुरू होगी छत्तीसगढ़ की बोर्ड परीक्षा

जिला शिक्षा अधिकारी आईपी गुप्ता ने बताया कि बोर्ड की परीक्षाएं सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू होकर दोपहर साढे़ 12 तक चलेंगी. लेकिन छात्र-छात्राएं परीक्षा के लिए सुबह 9 बजे स्कूल में उपस्थित है. सवा 9 बजे तक उत्तरपुस्तिका रोल नंबर और अन्य जानकारियां भर दी गई है. इसके बाद 9 बजकर 20 मिनट पर प्रश्न पत्र दिया गया और साढ़े 9 से परीक्षा शुरू कर दी गई है.

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई है. बोर्ड परीक्षाओं के लिये शिक्षा विभाग ने सारी तैयारियां कर ली है. इस बार जिले में कक्षा 10वीं और 12वीं के 21 हजार 556 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल प्रकरण पर रोक लगाने के लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है. उड़नदस्ता टीम नकल प्रकरण पर रोक लगाने के साथ ही नकलचियों पर कड़ी कार्रवाई करेगी.

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा प्रारंभ

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू हो गई है जो, 28 मार्च तक चलेगी. जिले से इस बार बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10वीं से 11 हजार 687 छात्र-छात्राएं और कक्षा 12वीं से 9 हजार 869 छात्र छात्राएं शामिल हो रहे हैं. परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग महीने भर से तैयारियां कर रहा है. लोक शिक्षण संस्थान संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारी ने केंद्राध्यक्षों की बैठक लेकर परीक्षा के बारे में समीक्षा करने के साथ ही उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.

बता दें कि परीक्षा सामग्रियों का वितरण भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किया गया है. इस बार जिले में परीक्षा के लिए कुल 72 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 3 नए केंद्रों की वृद्धि की गई है.

पढे़:आज से शुरू होगी छत्तीसगढ़ की बोर्ड परीक्षा

जिला शिक्षा अधिकारी आईपी गुप्ता ने बताया कि बोर्ड की परीक्षाएं सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू होकर दोपहर साढे़ 12 तक चलेंगी. लेकिन छात्र-छात्राएं परीक्षा के लिए सुबह 9 बजे स्कूल में उपस्थित है. सवा 9 बजे तक उत्तरपुस्तिका रोल नंबर और अन्य जानकारियां भर दी गई है. इसके बाद 9 बजकर 20 मिनट पर प्रश्न पत्र दिया गया और साढ़े 9 से परीक्षा शुरू कर दी गई है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.