सरगुजा : सरगुजा में एक लापता शख्स की लाश मिली (Missing Jayalal dead body found in Surguja) है. शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने घोषणा की है कि जिस व्यक्ति का शव मिला है. उसका नाम जयलाल है. वह सोमवार से लापता था (Surguja crime news ).
उदयपुर थाना क्षेत्र की घटना: पूरा मामला उदयपुर क्षेत्र के ग्राम जजगा का है. जजगा निवासी जयलाल कंवर सोमवार को दोपहर से लापता था. वह देर शाम तक जब घर नहीं लौटा तो परिवारवालों ने उसकी गुमशुदगी की सूचना पुलिस में दी. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी. मंगलवार की सुबह ग्राम पंचायत सोनतराई के सरपंच नवल सिंह ने उदयपुर थाना आकर सूचना दी. सरपंच ने पुलिस को बताया कि ग्राम डूमरडीह के जंगल में अज्ञात व्यक्ति का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया है. यह फांसी का फंदा महुआ पेड़ पर था. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू किया गया.
ये भी पढ़ें: आखिर क्यों सरगुजा में टीआई और आरक्षकों को लाठी लेकर दौड़ाया गया?
शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने जयलाल के परिजनों को सूचना दी: अज्ञात शव होने पर मृतक का फोटो व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल किया गया. मृतक की शिनाख्त जजगा निवासी जयलाल कंवर के रूप में हुई. शिनाख्त के बाद जयलाल के घर वालों को घटना स्थल पर बुलाया गया. घरवालों के आने के बाद शव का पंचनामा कराकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयपुर में पोस्टमार्टम कराया गया. फिलहाल पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि चार पांच दिन से जयलाल की हालत ठीक नहीं थी. गाड़ी की आवाज सुनकर वह भागने लगता था.