सरगुजा : सीतापुर इलाके में नाबालिगों के अपहरण का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार अपहरण की शिकायतें सामने आ रही है. गुरुवार को भी एक नाबालिग अचानक लापता हो गई. परिजनों में आसपास ढूंढने के बाद इसकी सूचना थाने में दी. परिजनों ने पुलिस को बताया कि एक अज्ञात शख्स नाबालिग को बहला-फूसलाकर ले गया है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए केस दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है.
सीतापुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग अचानक लापता हो गई. परिजनों ने अज्ञात शख्स पर नाबालिग का अपहरण किए जाने का आरोप लगाया है. परिजनों की लिखित शिकायत के आधार पर सीतापुर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 366 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है. पुलिस ने मामले में अग्रिम विवेचना शुरू कर दी है.
बैंक से ढाई लाख रुपये की चोरी का आरोपी भाठागांव से गिरफ्तार
सीतापुर थाना प्रभारी रूपेश नारंग ने बताया कि नाबालिग का किसी ने अपहरण कर लिया है. जिसकी पतासाजी के लिए मुखबीर को सक्रिय कर दिया गया है. सीतापुर पुलिस ने दावां किया है कि जल्द ही नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.