सरगुजा : जिले के बतौली क्षेत्र में कई खांडसारी उद्योग अवैध रूप से संचालित हैं. सोमवार को बतौली के गुड़ फैक्ट्री में काम कर रहा एक नाबालिग खौलते गन्ने रस की कड़ाही में गिर गया. गुड़ की कड़ाही में गिरने से नाबालिग बुरी तरह से झुलस गया है. उसका इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है. अब तक इस मामले की शिकायत पुलिस से भी नहीं की गई है. अवैध रूप से संचालित इन फैक्ट्रियों में नाबालिगों से काम कराया जा रहा है. लेकिन पुलिस व प्रशासन मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
गन्ने रस की खौलती कड़ाही में गिरा नाबालिग: घटना जिले के बतौली विकासखंड के बिलासपुर क्षेत्र की है. इस क्षेत्र में गन्ने की फसल अच्छी होती है इसलिए कई गुड़ फैक्ट्रियां अवैध रूप से संचालित की जा रही है. नियमों को ताक पर रखकर संचालित इन गुड़ फैक्ट्रियों में नाबालिगों से काम कराने की बात भी अब उजागर हो चुकी है. रविवार को गुड़ फैक्ट्री में काम करने के दौरान 15 वर्षीय रोहित गन्ने के रस से भरी कड़ाही में गिर गया.
Korba: कोरबा में इंजीनियरिंग छात्र ने डिप्रेशन में आकर की आत्महत्या
शिकायत के इंतजार में प्रशासन: परिजन की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. घायल नाबालिग के चाचा संतोष के अनुसार गुड़ फैक्ट्री संचालक ने बच्चे के इलाज का आश्वासन दिया है. परिजन को तात्कालिक रूप से 12 हजार रुपए दिये है. ऐसे में दोनों पक्षों के बीच समझौते की बात कही जा रही है.इस मामले में एसडीओपी धुरवेश जायसवाल ने बताया की "इस घटना की शिकायत हम तक नहीं पहुंची है. ग्रामीणों द्वारा शिकायत किए जाने पर गुड़ फैक्ट्री संचालक पर कार्रवाई की जाएगी."
पहले भी गुड़ फैक्ट्रीयों में बड़े मामले आ चुके हैं. गुड़ फैक्ट्री से दो नाबालिग बालिकाओं के गुमशुदा होने का मामला सामने आ चुका है. इस मामले को लेकर महिला संगठन शकुंतला वेलफेयर फाउंडेशन की सैकड़ों महिलाओं द्वारा बतौली थाने में आवेदन देकर अपना आक्रोश भी जताया गया लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई.