सरगुजा: राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव की प्रथम पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कार्यालय कोठीघर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव की पुण्यतिथि के मौके पर प्रदेश के पंचायत और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जिला में बनने वाले नए राजीव भवन के प्रथम तल का निर्माण अपनी मां के स्मृति में कराने की घोषणा की है. प्रथम तल के निर्माण का पूरा खर्च पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव उठाएंगे. श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेसजनों ने राजीव भवन के प्रथम तल का नाम करने के लिए प्रस्ताव रखा. जिसे उपस्थित सभी सदस्यों ने सहमति भी दी.
कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
कार्यकर्ताओं ने राजामाता की फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित की. पदाधिकारियों ने सरगुजा के विकास के लिए उनके किए गए कामों को याद किया. राजपरिवार के करीबी रहे गोविंद शर्मा ने कहा कि राजमाता का व्यवहार सबके साथ समान था. राजपरिवार से होने के बावजूद, मंत्री बनने के बाद भी सौम्य व्यवहार और कुशल नेतृत्व में जिले को कई उपलब्धि मिली.
प्रकृति, पर्यटन और संस्कृति के संगम मैनपाट में महोत्सव का आगाज करेंगे सीएम
गरीबों को कपड़ा और अनाज का वितरण
कांग्रेस के पदाधिकारी मां महामाया मंदिर पहुंचे जहां पर राजपरिवार के विन्ध्येश्वर शरण सिंहदेव ने पूजा अर्चना कर भंडारे की शुरुआत की. मां महामाया में भंडारा के बाद कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कोरोना को देखते हुए कम लोगों की उपस्थिति में मेडिकल कॉलेज के एमसीएच बिल्डिंग में एडमिट प्रत्येक महिला को शॉल देकर राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव को याद किया.
जल जीवन मिशन के लिए किया याद
खैरबार ग्राम पंचायत के मुहल्ले करौंदाझरिया पहुंचकर ग्रामीणजनों के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता सहित कांग्रेसजनों ने राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव को याद किया. करौंदाझरिया में राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी और मोहल्ले में पानी मिलने से लोग काफी उत्साहित थे. जिसे वे अच्छा कार्य मानते हुए राजमाता के पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहते थे. ग्रामीणजनों के बुलावे पर कांग्रेसजनों ने वहां पहुंचकर उन्हें याद किया.