सरगुजा: कोरोना संक्रमण से बचाव, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं और सुविधाओं के विस्तार को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. बैठक के दौरान कामों में बरती जा रही लापरवाही को लेकर मंत्री सिंहदेव खासे नाराज नजर आए. जिसके बाद संभागायुक्त ने अधिकारी-कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई और अधिकारियों द्वारा बताई गई समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया.
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि कोविड-19 से निपटने में किसी प्रकार की कमी हो तो उसे तत्काल दूर कर लिया जाए. किसी भी स्तर पर कमी की गुंजाइश न के बराबर हो. ताकि मरीजों को बेहतर और समय पर इलाज मिल सके. कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए जिले में 2 हजार तक बेड संख्या की व्यवस्था करें. इसके लिए आस-पास के शासकीय भवनों को चिन्हांकित किया जाए, छात्रवासों में स्थित बेड को कोविड सेन्टर के लिए चिन्हांकित भवनों में शिफ्ट कराकर तैयारी शुरू करें.
पढ़ें-SPECIAL: सेप्टिक टैंक के पानी को किया जा रहा फिल्टर, अंबिकापुर मॉडल की देशभर में तारीफ
उन्होंने कहा कि शहर के नजदीक कम से कम 200 बेड का भवन चिन्हांकित कर एसिम्पटोमेटिक महिला मरीजों के लिए तैयार किया जाए. साथ ही कोविड मरीजों के भोजन की गुणवत्ता पर भी ध्यान दिया जाए.
समय पर उपलब्ध हो कोरोना रिपोर्ट
कोविड जांच की सुविधा पर्याप्त होने के बाद भी जांच रिपोर्ट आने में लेट लतीफी के मामले में मंत्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट निर्धारित समय पर उपलब्ध हो. डेटा एंट्री में कोई त्रुटि न हो, इसके लिए रिपोर्ट की प्रिंट स्पष्ट हो. उन्होंने कहा कि जिले के लिए निर्धारित आरटीपीसीआर टेस्ट लक्ष्य के अनुरूप 5 हजार टेस्ट प्रतिदिन करने पूरा प्रयास करें.
समय सीमा में पूर्ण करें सड़क निर्माण
मंत्री सिंहदेव ने रिंग रोड में ड्रेनेज की समस्या पर सीजीआरडीसी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहां भी नाली जाम होने की समस्या है वहां फिर से उपयुक्त नाली निर्माण कराएं. उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग अंबिकापुर से उदयपुर और अम्बिकापुर से सीतापुर के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि चरणबद्ध तरीके से सड़क का निर्माण समय-सीमा पर कराएं.