सरगुजा: सरगुजा के मैनपाट स्थित करमहा में मंत्री अमरजीत भगत ( Minister Amarjit Bhagat ) का काफिला गुरुवार को फंस गया. मंत्री अमरजीत भगत क्षेत्र के दौरे पर गये थे. मंत्री का वाहन बगैर पुलिया के नाले में फंस गया था. करीब आधा घंटा की कड़ी मशक्कत के बाद वाहन निकाला जा सका. इस दौरान मंत्री व उनके साथ रहे सभी लोग परेशान होते रहे. बता दें कि मंत्री हमेशा इस क्षेत्र के दौरे पर जाते हैं, लेकिन अब तक यहां न सड़क बन पाई है और न ही यहां पुलिया ही है. आज मंत्री खुद ही इस पुलिया में फंस गए. अपडेट्स जारी
मैनपाट करमहा में फंसा मंत्री अमरजीत भगत का वाहन, आधा घंटा तक रुका रहा काफिला - Minister Amarjit Bhagat vehicle
सरगुजा के मैनपाट स्थित करमहा में मंत्री अमरजीत भगत ( Minister Amarjit Bhagat ) का काफिला गुरुवार को फंस गया. मंत्री अमरजीत भगत क्षेत्र के दौरे पर गये थे.
सरगुजा: सरगुजा के मैनपाट स्थित करमहा में मंत्री अमरजीत भगत ( Minister Amarjit Bhagat ) का काफिला गुरुवार को फंस गया. मंत्री अमरजीत भगत क्षेत्र के दौरे पर गये थे. मंत्री का वाहन बगैर पुलिया के नाले में फंस गया था. करीब आधा घंटा की कड़ी मशक्कत के बाद वाहन निकाला जा सका. इस दौरान मंत्री व उनके साथ रहे सभी लोग परेशान होते रहे. बता दें कि मंत्री हमेशा इस क्षेत्र के दौरे पर जाते हैं, लेकिन अब तक यहां न सड़क बन पाई है और न ही यहां पुलिया ही है. आज मंत्री खुद ही इस पुलिया में फंस गए. अपडेट्स जारी