सरगुजा: कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ग्राम बड़ा दमालि से करीब 4 किलोमीटर दूर पहाड़ी पर बसे खिरखिरी पारा के दौरे पर पैदल निकले. उनके साथ सरगुजा कलेक्टर, आईजी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. इस मार्ग पर सड़क और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण करने मंत्री अमरजीत भगत ने करीब 5 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी पैदल तय की.
मंत्री ग्राम खिरखिरी पहुंचे और मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया. यह दौरा पिछले महीने प्रस्तावित था. जो किसी कारणों से टल गया था. प्रशासनिक अमले को साथ लेकर मंत्री अमरजीत भगत पहाड़ी स्थित गांव खिरखिरी गए. पहली बार कोई मंत्री प्रशासनिक अमले को लेकर इस दुर्गम गांव में पहुंचा.इस दौरान खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने पारंपरिक ढोल मांदर बजाया और नृत्य भी किया.
सीएम बघेल 12 फरवरी को करेंगे मैनपाट महोत्सव का शुभारंभ
ग्रामीणों की सुनी समस्या
मंत्री अमरजीत भगत ने पहाड़ी की तराई में तालाब के पास बैठकर बड़ा दमालि के निवासियों से बात की. उनकी समस्याएं सुनी. मंत्री ने उनकी समस्याओं के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.