सीतापुर: भूपेश कैबिनेट में अमरजीत भगत 13वें मंत्री के रूप में शामिल होने के बाद पहली बार सीतापुर पहुंचे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करने के बाद अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी ली. वहीं भगत ने सीतापुर की जनता का आभार भी जताया.
मंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का सिद्धांत है, हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में सब भाई-भाई. हमने कभी किसी का भेद नहीं किया है.
'जिम्मेदारियों को अच्छे से निर्वहन करूंगा'
उन्होंने कहा कि 'मैं विभाग की जिम्मेदारियों को अच्छे से निर्वहन करूंगा'. कहा कि, 'वे विश्वास दिलाते हैं कि शक और सुई के लिए कोई मौका नहीं देंगे. वे पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ काम करेंगे.