सरगुजाः बीजापुर नक्सली हमले में शहीद जवान रमाशंकर सिंह पैकरा का पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम लखनपुर क्षेत्र के अमदला पहुंचा. शहीद जवान के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
जिले में शोक का माहौल
शहीद जवान के घर और गांव में शोक का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. शहीद जवान के अंतिम संस्कार के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. शहीद का गांव के श्मशान घाट में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा.
बीजापुर नक्सली मुठभेड़ः शहीदों के परिजनों को 80 लाख रुपये और नौकरी
केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका जोगी पहुंचीं शहीद के घर
केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह शहीद जवान के घर पहुंचीं. जहां उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया. फिलहाल सरगुजा के इस जवान की शहादत पर पूरे जिले में शोक का माहौल है. भारी संख्या में आम लोग, प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे.