अंबिकापुर: जिले के अंबिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग में एक तेज रफ्तार यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 6-7 लोग घायल हुए है. जिन्हें स्थानीय पुलिस की मदद से तत्काल इलाज के लिए लखनपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
बस अंबिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग से अंबिकापुर की ओर जा रही थी. इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर बिलासपुर मुख्य मार्ग पर अधला मोड़ के पास पलट गया, जिससे उसमें सवार कई लोग घायल हो हुए हैं.
मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस की मदद से तत्काल घायलों को लखनपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. घायलों के अनुसार बस की हालत काफी खराब थी, जिसके बावजूद उसे सड़कों पर चलाया जा रहा था. चालक बस को बड़ी लापरवाही से तेज रफ्तार में चला रहा था, जिससे बस का टायर फट गया और हादसा हो गया.