ETV Bharat / state

सरगुजा में पानी की चोरी करने पर युवक को हुई जेल - water stealing from pond

सरगुजा में एक युवक को तालाब से पानी चोरी करने के जुर्म में जेल भेज दिया गया है. शख्स पर दो पंप लगाकर तालाब से पानी निकालने का आरोप है. ग्रामीणों के विरोध के बावजूद युवक पानी की चोरी कर रहा था. जिसके बाद जिला प्रशासन ने युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.

young man was jailed for stealing water in Surguja
सरगुजा में पानी की चोरी करने पर युवक को हुई जेल
author img

By

Published : May 30, 2021, 11:50 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में पानी की चोरी का केस सामने आया है. एक युवक पर तालाब से पानी की चोरी करने का आरोप है. ग्रामीणों की शिकायत और तहसीलदार की रिपोर्ट पर जिला प्रशासन ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया है.

शनिवार को तहसीलदार के पास एक युवक के खिलाफ सार्वजनिक तालाब से पंप लगाकर पानी चोरी करने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद तहसीलदार ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ कर्रवाई के लिए केस दर्ज कराया. जिसपर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवक के खिलाफ पानी की चोरी का के दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. सरगुजा में पानी की चोरी के केस में किसी शख्स को जेल भेजने का ये पहला मामला है.

गांव वालों ने किया विरोध

मामला दरिमा थाना क्षेत्र के बरगवां गांव के एक सार्वजनिक तालाब का है. गांव के ही सुटल नाम का शख्स दो मोटर पंप लगाकर तालाब से पानी निकाल रहा था. युवक की इस हरकत का ग्रामीणों ने विरोध किया. इसके बाद भी आरोपी नहीं माना तो ग्राम पंचायत ने पुलिस से मामले में शिकायत कर दी. इसके बाद भी युवक तालाब से पानी निकाल रहा था.

डोंगरगांव में फिल्टर प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक दलेश्वर साहू

रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपी

आरोपी कई दिनों से ये कर रहा था. पुलिस में शिकायत के बाद भी जब आरोपी नहीं माना तो गांव वालों ने पानी चोरी की शिकायत तहसीलदार भूषण मंडावी से की, जिसके बाद भूषण मंडावी पुलिस और प्रशासनिक टीम के साथ गांव पहुंचे. जहां उन्होंने युवक को तालाब से पानी निकालते देखा. इसके बाद पुलिस ने पंप को जब्त करने के साथ आरोपी के खिलाफ कानूनी धारा के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.

तालाब पर कब्जा करने का आरोप

ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपी तालाब पर कब्जा कर खेती करने की नीयत से पानी की चोरी कर रहा था. आरोपी ने लगभग आधे तालाब को खाली कर दिया था. इस मामले में तहसीलदार भूषण मांडवी ने कहा कि सार्वजनिक निस्तार वाले तालाब, नदी के पानी का व्यक्तिगत रूप से उपयोग नहीं किया जा सकता है. पानी का उपयोग करने के लिए ग्राम पंचायत से प्रस्ताव पास कराकर प्रशासन से अनुमति लेनी होती है.

सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में पानी की चोरी का केस सामने आया है. एक युवक पर तालाब से पानी की चोरी करने का आरोप है. ग्रामीणों की शिकायत और तहसीलदार की रिपोर्ट पर जिला प्रशासन ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया है.

शनिवार को तहसीलदार के पास एक युवक के खिलाफ सार्वजनिक तालाब से पंप लगाकर पानी चोरी करने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद तहसीलदार ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ कर्रवाई के लिए केस दर्ज कराया. जिसपर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवक के खिलाफ पानी की चोरी का के दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. सरगुजा में पानी की चोरी के केस में किसी शख्स को जेल भेजने का ये पहला मामला है.

गांव वालों ने किया विरोध

मामला दरिमा थाना क्षेत्र के बरगवां गांव के एक सार्वजनिक तालाब का है. गांव के ही सुटल नाम का शख्स दो मोटर पंप लगाकर तालाब से पानी निकाल रहा था. युवक की इस हरकत का ग्रामीणों ने विरोध किया. इसके बाद भी आरोपी नहीं माना तो ग्राम पंचायत ने पुलिस से मामले में शिकायत कर दी. इसके बाद भी युवक तालाब से पानी निकाल रहा था.

डोंगरगांव में फिल्टर प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक दलेश्वर साहू

रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपी

आरोपी कई दिनों से ये कर रहा था. पुलिस में शिकायत के बाद भी जब आरोपी नहीं माना तो गांव वालों ने पानी चोरी की शिकायत तहसीलदार भूषण मंडावी से की, जिसके बाद भूषण मंडावी पुलिस और प्रशासनिक टीम के साथ गांव पहुंचे. जहां उन्होंने युवक को तालाब से पानी निकालते देखा. इसके बाद पुलिस ने पंप को जब्त करने के साथ आरोपी के खिलाफ कानूनी धारा के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.

तालाब पर कब्जा करने का आरोप

ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपी तालाब पर कब्जा कर खेती करने की नीयत से पानी की चोरी कर रहा था. आरोपी ने लगभग आधे तालाब को खाली कर दिया था. इस मामले में तहसीलदार भूषण मांडवी ने कहा कि सार्वजनिक निस्तार वाले तालाब, नदी के पानी का व्यक्तिगत रूप से उपयोग नहीं किया जा सकता है. पानी का उपयोग करने के लिए ग्राम पंचायत से प्रस्ताव पास कराकर प्रशासन से अनुमति लेनी होती है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.