सरगुजा : लुंड्रा विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी डॉ प्रीतम राम ने ETV भारत से खास बातचीत की.इस दौरान डॉ प्रीतम राम ने विकास के नाम पर जीत का दावा किया.प्रीतम राम ने कांग्रेस हाई कमान का आभार प्रकट किया और कहा कि क्षेत्र में कांग्रेस ने विकास किया है. उन्हीं बातों को लेकर वो क्षेत्र में जनता के बीच जा रहे हैं.
क्षेत्र का हुआ चहुमुंखी विकास : डॉ प्रीतम राम ने बताया कि पूरे क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछ चुका है.जिस क्षेत्र में अभी हैं. यहां सोहगा में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खुल गया है. जल्द ही एयरपोर्ट चालू होने वाला है. नहर बनाई गई है, कई विकास कार्य हुए हैं और कई हो रहे हैं.
नेता बने लेकिन नहीं छूटी डॉक्टरी प्रैक्टिस : डॉक्टर से नेता बनने के सवाल पर डॉ प्रीतम राम ने कहा कि आज भी पूरे प्रदेश में कहीं भी आपरेशन करने चला जाता हूं. क्षेत्र में पार्टी के आयोजनों के बाद मरीजों का इलाज करता हूं. दवाइयों का एक बाक्स मेरे साथ हमेशा रहता है. परिवार से 3 लोग 6 बार विधायक बन चुके हैं.अब सातवी बार की तैयारी है. लोगों का साथ है कभी किसी को शिकायत नहीं रहती है. यही वजह है कि जनता का और कांग्रेस हाई कमान का भरोसा बना रहता है.
लुंड्रा विधानसभा में कितने पोलिंग बूथ ? : लुंड्रा विधानसभा काफी अनोखी है.क्योंकि इस विधानसभा में छह तहसीलों के पोलिंग बूथ आते हैं.जो अलग-अलग जिलों में है. लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र में लुंड्रा ब्लॉक के 61 मतदान केंद्र और धौरपुर के 67 मतदान केंद्र आते हैं. लखनपुर के 53, अम्बिकापुर ग्रामीण के 35, दरिमा के 36 और नगर निगम अम्बिकापुर के 2 पोलिंग स्टेशन इस विधानसभा में आते हैं. चुनाव में बूथ मैनेजमेंट का जिम्मा ब्लॉक इकाइयों के पास होता है. प्रत्याशी तो अपनी विधानसभा की सीमा के अनुसार प्रचार और जनसम्पर्क कर लेते हैं. लेकिन बूथ मैनेजमेंट के लिए इस विधानसभा में 6 ब्लॉक इकाइयों को भिड़ना पड़ता है. जबकि सामान्य तौर पर किसी भी विधानसभा में अधिकतम 4 ब्लॉक इकाईयां ही होती है.
लुंड्रा विधानसभा में कहां कितने मतदाता ? : मतदाताओं पर नजर डालें तो अंबिकापुर ब्लॉक के 29 हजार 230 मतदाता लुंड्रा विधानसभा के लिये मतदान करते हैं. नगर निगम के दो पोलिंग स्टेशन के करीब 1803 मतदाता लुंड्रा विधानसभा में मतदान करते हैं. दरिमा के 28 हजार 753, लखनपुर के 42 हजार 834, धौरपुर के 45 हजार 597 और लुंड्रा के 40 हजार 300 मतदाता लुंड्रा विधानसभा में मतदान करते हैं. 2023 में जिले की लुंड्रा विधानसभा में कुल 1 लाख 93 हजार 462 मतदाता हैं. इनमें 96 हजार 224 पुरूष और 97 हजार 235 महिला हैं.