ETV Bharat / state

Lundra Congress Candidate : लुंड्रा में डॉक्टर पर कांग्रेस का भरोसा बरकरार, जानिए कैसे बने जनसेवक ?

Lundra Congress Candidate : सरगुजा की लुंड्रा विधानसभा सीट से कांग्रेस ने सिटिंग एमएलए डॉ प्रीतम राम को मैदान में उतारा है. प्रीतम राम के खिलाफ बीजेपी ने प्रबोध मिंज़् को प्रत्याशी बनाया है.प्रबोध मिंज पूर्व में दो बार अम्बिकापुर नगर निगम के महापौर रह चुके हैं. वहीं डॉ प्रीतम राम बलरामपुर जिले की सामरी विधानसभा से 2013 में विधायक चुने गये थे. पेशे से डॉक्टर प्रीतम राम तब स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ की नौकरी छोड़कर चुनाव लड़े थे. Chhattisgarh Assembly Election 2023

Lundra Congress Candidate
लुंड्रा में डॉक्टर पर कांग्रेस का भरोसा बरकरार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 21, 2023, 6:04 PM IST

लुंड्रा में डॉक्टर पर कांग्रेस का भरोसा बरकरार

सरगुजा : लुंड्रा विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी डॉ प्रीतम राम ने ETV भारत से खास बातचीत की.इस दौरान डॉ प्रीतम राम ने विकास के नाम पर जीत का दावा किया.प्रीतम राम ने कांग्रेस हाई कमान का आभार प्रकट किया और कहा कि क्षेत्र में कांग्रेस ने विकास किया है. उन्हीं बातों को लेकर वो क्षेत्र में जनता के बीच जा रहे हैं.

क्षेत्र का हुआ चहुमुंखी विकास : डॉ प्रीतम राम ने बताया कि पूरे क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछ चुका है.जिस क्षेत्र में अभी हैं. यहां सोहगा में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खुल गया है. जल्द ही एयरपोर्ट चालू होने वाला है. नहर बनाई गई है, कई विकास कार्य हुए हैं और कई हो रहे हैं.



नेता बने लेकिन नहीं छूटी डॉक्टरी प्रैक्टिस : डॉक्टर से नेता बनने के सवाल पर डॉ प्रीतम राम ने कहा कि आज भी पूरे प्रदेश में कहीं भी आपरेशन करने चला जाता हूं. क्षेत्र में पार्टी के आयोजनों के बाद मरीजों का इलाज करता हूं. दवाइयों का एक बाक्स मेरे साथ हमेशा रहता है. परिवार से 3 लोग 6 बार विधायक बन चुके हैं.अब सातवी बार की तैयारी है. लोगों का साथ है कभी किसी को शिकायत नहीं रहती है. यही वजह है कि जनता का और कांग्रेस हाई कमान का भरोसा बना रहता है.

लुंड्रा विधानसभा में कितने पोलिंग बूथ ? : लुंड्रा विधानसभा काफी अनोखी है.क्योंकि इस विधानसभा में छह तहसीलों के पोलिंग बूथ आते हैं.जो अलग-अलग जिलों में है. लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र में लुंड्रा ब्लॉक के 61 मतदान केंद्र और धौरपुर के 67 मतदान केंद्र आते हैं. लखनपुर के 53, अम्बिकापुर ग्रामीण के 35, दरिमा के 36 और नगर निगम अम्बिकापुर के 2 पोलिंग स्टेशन इस विधानसभा में आते हैं. चुनाव में बूथ मैनेजमेंट का जिम्मा ब्लॉक इकाइयों के पास होता है. प्रत्याशी तो अपनी विधानसभा की सीमा के अनुसार प्रचार और जनसम्पर्क कर लेते हैं. लेकिन बूथ मैनेजमेंट के लिए इस विधानसभा में 6 ब्लॉक इकाइयों को भिड़ना पड़ता है. जबकि सामान्य तौर पर किसी भी विधानसभा में अधिकतम 4 ब्लॉक इकाईयां ही होती है.

Takhatpur Assembly Voters Talk: तखतपुर विधानसभा के प्रत्याशी सावधान !, यहां के वोटर्स ने दी बड़ी चेतावनी
Raipur South Congress Candidate :'मैं जनता की सेवा करने के लिए राजनीति में आया,नेतागिरी करने नहीं' : महंत रामसुंदर दास
Pramod Tiwari On Ram Mandir: राम मंदिर अब कोई मुद्दा नहीं रहा, अमित शाह नगरनार स्टील प्लांट पर रुख साफ करें: प्रमोद तिवारी



लुंड्रा विधानसभा में कहां कितने मतदाता ? : मतदाताओं पर नजर डालें तो अंबिकापुर ब्लॉक के 29 हजार 230 मतदाता लुंड्रा विधानसभा के लिये मतदान करते हैं. नगर निगम के दो पोलिंग स्टेशन के करीब 1803 मतदाता लुंड्रा विधानसभा में मतदान करते हैं. दरिमा के 28 हजार 753, लखनपुर के 42 हजार 834, धौरपुर के 45 हजार 597 और लुंड्रा के 40 हजार 300 मतदाता लुंड्रा विधानसभा में मतदान करते हैं. 2023 में जिले की लुंड्रा विधानसभा में कुल 1 लाख 93 हजार 462 मतदाता हैं. इनमें 96 हजार 224 पुरूष और 97 हजार 235 महिला हैं.

लुंड्रा में डॉक्टर पर कांग्रेस का भरोसा बरकरार

सरगुजा : लुंड्रा विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी डॉ प्रीतम राम ने ETV भारत से खास बातचीत की.इस दौरान डॉ प्रीतम राम ने विकास के नाम पर जीत का दावा किया.प्रीतम राम ने कांग्रेस हाई कमान का आभार प्रकट किया और कहा कि क्षेत्र में कांग्रेस ने विकास किया है. उन्हीं बातों को लेकर वो क्षेत्र में जनता के बीच जा रहे हैं.

क्षेत्र का हुआ चहुमुंखी विकास : डॉ प्रीतम राम ने बताया कि पूरे क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछ चुका है.जिस क्षेत्र में अभी हैं. यहां सोहगा में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खुल गया है. जल्द ही एयरपोर्ट चालू होने वाला है. नहर बनाई गई है, कई विकास कार्य हुए हैं और कई हो रहे हैं.



नेता बने लेकिन नहीं छूटी डॉक्टरी प्रैक्टिस : डॉक्टर से नेता बनने के सवाल पर डॉ प्रीतम राम ने कहा कि आज भी पूरे प्रदेश में कहीं भी आपरेशन करने चला जाता हूं. क्षेत्र में पार्टी के आयोजनों के बाद मरीजों का इलाज करता हूं. दवाइयों का एक बाक्स मेरे साथ हमेशा रहता है. परिवार से 3 लोग 6 बार विधायक बन चुके हैं.अब सातवी बार की तैयारी है. लोगों का साथ है कभी किसी को शिकायत नहीं रहती है. यही वजह है कि जनता का और कांग्रेस हाई कमान का भरोसा बना रहता है.

लुंड्रा विधानसभा में कितने पोलिंग बूथ ? : लुंड्रा विधानसभा काफी अनोखी है.क्योंकि इस विधानसभा में छह तहसीलों के पोलिंग बूथ आते हैं.जो अलग-अलग जिलों में है. लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र में लुंड्रा ब्लॉक के 61 मतदान केंद्र और धौरपुर के 67 मतदान केंद्र आते हैं. लखनपुर के 53, अम्बिकापुर ग्रामीण के 35, दरिमा के 36 और नगर निगम अम्बिकापुर के 2 पोलिंग स्टेशन इस विधानसभा में आते हैं. चुनाव में बूथ मैनेजमेंट का जिम्मा ब्लॉक इकाइयों के पास होता है. प्रत्याशी तो अपनी विधानसभा की सीमा के अनुसार प्रचार और जनसम्पर्क कर लेते हैं. लेकिन बूथ मैनेजमेंट के लिए इस विधानसभा में 6 ब्लॉक इकाइयों को भिड़ना पड़ता है. जबकि सामान्य तौर पर किसी भी विधानसभा में अधिकतम 4 ब्लॉक इकाईयां ही होती है.

Takhatpur Assembly Voters Talk: तखतपुर विधानसभा के प्रत्याशी सावधान !, यहां के वोटर्स ने दी बड़ी चेतावनी
Raipur South Congress Candidate :'मैं जनता की सेवा करने के लिए राजनीति में आया,नेतागिरी करने नहीं' : महंत रामसुंदर दास
Pramod Tiwari On Ram Mandir: राम मंदिर अब कोई मुद्दा नहीं रहा, अमित शाह नगरनार स्टील प्लांट पर रुख साफ करें: प्रमोद तिवारी



लुंड्रा विधानसभा में कहां कितने मतदाता ? : मतदाताओं पर नजर डालें तो अंबिकापुर ब्लॉक के 29 हजार 230 मतदाता लुंड्रा विधानसभा के लिये मतदान करते हैं. नगर निगम के दो पोलिंग स्टेशन के करीब 1803 मतदाता लुंड्रा विधानसभा में मतदान करते हैं. दरिमा के 28 हजार 753, लखनपुर के 42 हजार 834, धौरपुर के 45 हजार 597 और लुंड्रा के 40 हजार 300 मतदाता लुंड्रा विधानसभा में मतदान करते हैं. 2023 में जिले की लुंड्रा विधानसभा में कुल 1 लाख 93 हजार 462 मतदाता हैं. इनमें 96 हजार 224 पुरूष और 97 हजार 235 महिला हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.