सरगुजा : अंबिकापुर की युवती का अश्लील वीडियो बनाकर उससे रूपए ऐंठने की कोशिश की गई है. युवती को अपने ही प्रेमी से अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी मिली. अक्सर कई ऐसे मामले सामने आते हैं. जब युवती को प्यार के जाल में फंसाकर उसका शारीरिक शोषण किया जाता है.वहीं जब तक प्यार का बुखार उतरता है तब तक देर हो चुकी होती है. ऐसे में मामलों में सिर्फ युवतियां ब्लैकमेलिंग और मानसिक अवसाद का शिकार होती है. ऐसा ही एक मामला सरगुजा में सामने आया.
दोस्ती फिर प्यार और धोखा : मां बाप अपने बच्चों का भविष्य बनाने के लिए घर से दूर भेजते हैं.लेकिन इस दूरी का बच्चे गलत फायदा उठाते हैं. बिना सोचे समझे ऐसे कई फैसले ले लेते हैं. जो उनकी आने वाली जिंदगी पर असर डालते है. ताजा मामला सरगुजा के दरिमा थाना क्षेत्र का है.जहां एक युवती रायपुर तो पढ़ने आई थी.लेकिन किताबों से आंखें चार करने बजाए वो उसने यार बना डाला. युवती की दोस्ती ओडिशा के कालाहांडी में रहने वाले युवक से हुई. युवक ने इस दोस्ती का भरपूर फायदा उठाया. कालाहांडी निवासी इस युवक का मन शुरु से ही काला था.लिहाजा इसने पहले तो युवती के साथ मुंह काला किया फिर हसीन पलों की तस्वीरों को मोबाइल में कैद कर लिया. युवती भी प्यार समंदर में इतना समा गई कि उसे गलत सही का फर्क समझ में नहीं आया.
प्यार की पढ़ाई के बाद युवती लौटी घर : अब माता पिता की नजर में युवती ने रायपुर रहकर खूब पढ़ाई की थी. लेकिन युवती ने जिंदगी का सबसे बड़ा इम्तिहान दे डाला था.जिसका रिजल्ट आना बाकी था.कुछ समय बाद युवती की शादी का रिश्ता आया. युवती ने हामी भर दी.लेकिन उसे नहीं था कि जिस कालाहांडी के युवक के साथ उसने खिचड़ी पकाई है. वो इस शादी में रोड़ा बनने वाला है.क्योंकि युवक को जैसे ही इस बात की जानकारी लगी वो युवती को ब्लैकमेल करने लगा.आरोपी ने युवती के प्राइवेट वीडियोज वायरल करने की धमकी दी और पैसों की डिमांड की.
शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म |
सोशल मीडिया में युवती से पहले की दोस्ती,फिर कानपुर बुलाकर आरोपी ने किया दुष्कर्म |
शादी का झांसा देकर पढ़ाई कर रही युवती का यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार |
युवती ने उठाया आत्मघाती कदम : जैसे ही युवती को यह पता लगा कि उससे बहुत बड़ी गलती हो गई है. उसने बिना किसी को कुछ बताए अपना जीवन समाप्त करने की कोशिश की.इससे पहले की फांसी का फंदा युवती को कसता घरवालों ने उसे देख लिया और फंदे से उतारकर कारण पूछा. युवती ने फिर अपने पढ़ाई के दिनों का सारा खेल परिवार को बता दिया. जिसके बाद परिवार ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत की. पुलिस ने शिकायत के बाद साइबर सेल की मदद से आरोपी को ओड़िसा के कालाहांडी से हिरासत में लिया.पकड़े जाने के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.जिसके बाद उसे जेल दाखिल कराया गया है.