सरगुजा : अम्बिकापुर के नया बस स्टैंड स्थित एक इलेक्ट्रिक दुकान में चोरी हुई. चोरी की घटना बड़ी अजीब तरीके से हुई (Strange incident of theft in Ambikapur ) है. चोरी करने के बाद चोर ने दुकान के बोर्ड में आई लव यू लिखकर मैसेज छोड़ दिया है. अब ये मैसेज किसके लिए लिखा गया है और किसने लिखा है इस बात का पता पुलिस को लगाना होगा. वैसे इस दुकान से चोर ने करीब 2 लाख के अधिक की चोरी की है.
कहां का है मामला : चोरी की ये घटना अम्बिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र की है. लेकिन जिस तरह से चोरी के बाद I LOVE YOU का मैसेज चोर ने पुलिस के लिए छोड़ा (love message after Strange incident of theft ) है. तो ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये चोर आशिक मिजाज है. या फिर हो सकता है कि चोर की कोई गर्लफ्रेंड पुलिस विभाग में हो.जिसे चैलेंज करने के बाद ही चोर ने ये मैसेज उसके लिए लिख छोड़ा हो. इस तरह की कई बातें अब लोगों के जुबान पर आ रही है.
ये भी पढ़ें -अंबिकापुर में तिरपाल के नीचे चल रही यूनिवर्सिटी
ऐसा पहला मामला : अंबिकापुर शहर में हुई इस चोरी के अंदर चोर का मैसेज लिखकर जाना अब पुलिस के लिए भी सिरदर्द बन गया है. चोर ने चोरी तो की लेकिन उसके बाद I LOVE YOU का मैसेज लिखकर किस पर प्यार जताया है.इस एंगल से भी अब पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल अब तक इस चोरी का सुराग पुलिस नहीं लगा पाई है. Ambikapur crime news