सरगुजा: मौसम में अचानक से बदलाव के बाद सरगुजा में 2 दिन से लगातार बारिश हो रही है. इस बारिश ने यहां के मौसम में ठंडक बढ़ा दी है. लिहाजा लोग या तो अपने घरों में रजाई के सहारे हैं, या फिर अलाव के जरिए अपनी ठंड दूर कर रहे हैं. ऐसे में बाहर से आने वाले मुसाफिरों के लिए यह ठंड बड़ी मुसीबत बन चुकी है. हर शहर में मुसाफिरों की सुविधा के लिए बनाया जाने वाला रैन बसेरा इन मुसाफिरों के लिए बड़ा सहारा होता है. लिहाजा ETV भारत ने अंबिकापुर के बस स्टैंड में स्थित रैन बसेरा की पड़ताल की. लेकिन ETV भारत की टीम जब अंबिकापुर बस स्टैंड पहुंची तो वहां का नजारा कुछ और ही था.
अंतर्राज्यीय बस अड्डे में नगर निगम ने रैन बसेरे का निर्माण तो कराया है, लेकिन यह रैन बसेरा बंद पड़ा है. रैन बसेरा के सामने की गैलरी में मुसाफिर बैठे हुए थे. मुसाफिरों से हमने बातचीत की तो पता चला कि वह बिलासपुर से आए हुए हैं और बस के इंतजार में कुछ देर उन्हें अंबिकापुर के बस स्टैंड में बिताना है, लेकिन रैन बसेरा बंद होने की वजह से वह खुले में ही बैठकर अपना वक्त बिता रहे थे. रैन बसेरा का कार्यालय और कक्ष दोनों के गेट पर ताला लगा हुआ था.
अब सवाल ये उठता है कि लगातार कई कीर्तिमान रचने वाले अंबिकापुर नगर निगम के अधिकारी भला रैन बसेरा की निगरानी क्यों नहीं कर पा रहे.