सीतापुर : शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार की रात को असामाजिक तत्वों ने हॉस्पिटल परिसर के मेन गेट के आपातकालीन दरवाजे को तोड़कर कांच के टुकड़ों को फैलाकर फरार होने का मामला सामने आया है.
मामले में ETV भारत ने ड्यूटी पर तैनात मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर जगमोहन मिंज से बात की, तो उन्होंने हॉस्पिटल प्रबंधन की लापरवाही मानते हुए बताया कि यहां रात में चौकीदार नहीं था और यहां पर चौकीदार का होना बहुत जरूरी है, जिससे हॉस्पिटल की पहरेदारी हो सके.
पढ़ें- पुल के लिए तरस रहे केनाडांड के ग्रामीण, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
जिले के इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिम्मेदार अधिकारी बीएमओ डॉक्टर अमोस किन्डो भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. वहीं असामाजिक तत्व यहां धड़ल्ले से घुसकर उत्पात मचाकर और हॉस्पिटल को नुकसान पहुंचाकर चले गए, जिसकी सुध लेने वाला जिम्मेदार अधिकारी यहां नजर नहीं आ रहा है. इससे असामाजिक तत्त्वों का हौसला बुलंद होते दिख रहा है.