सरगुजा : जिले में परिवहन विभाग की लापरवाही लोगों के लिए जानलेवा बन चुकी है. यात्री बस कबाड़ होने के बाद भी सड़क पर दौड़ रही हैं. जिस पर परिवहन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
अंबिकापुर के बसस्टैंड मे खड़ी लगभग सभी बसें कंडम हो गई हैं, बिना फ्रंट ग्लास के ही बसें दौड़ रही हैं. किसी बस में स्पीड मीटर नहीं है, तो कुछ बसों के सामने का हिस्सा खुला हुआ है. वहीं यात्री मजबूरी में इन बसों से यात्रा करते हैं. यात्री बसें अपनी रफ्तार और कंडम स्थिती की वजह से दुर्घटनाग्रस्त भी हो जाती हैं. लेकिन दूसरी तरफ परिवहन विभाग ऐसी बसों पर कार्रवाई करने का केवल दम मात्र भर रहा है. यहां तक की बस की फिटनेस के लिए जरूरी 24 बिंदुओं को भी नजरअंदाज किया जाता है.
पढ़ें:कवर्धा : हाईटेक बस स्टैंड के इंतजार में नगरवासी
अधिकारियों से सांठ-गांठ करके बस मालिक बेखौफ अपनी बसे सड़कों पर दौड़ा रहे हैं. इस पर परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया कि 'समय-समय पर बसों की जांच होती है, उड़नदस्ता भेजकर जांच करवाया जाएगा, और अनफिट बसों के लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे'.