ETV Bharat / state

जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर यात्री, सड़क पर दौड़ रहीं कबाड़ बसें - परिवहन विभाग की लापरवाही

अंबिकापुर में कंडम बसें बेखौफ सड़कों पर दौड़ रही हैं. जिसे जिम्मेदार विभाग नजरअंदाज कर बैठा हुआ है. यात्री भी इन बसों में सफर करने से डर रहे हैं.

junk buses
कबाड़ बसे
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 2:24 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा : जिले में परिवहन विभाग की लापरवाही लोगों के लिए जानलेवा बन चुकी है. यात्री बस कबाड़ होने के बाद भी सड़क पर दौड़ रही हैं. जिस पर परिवहन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

सड़क पर दौड़ रहीं कबाड़ बसें

अंबिकापुर के बसस्टैंड मे खड़ी लगभग सभी बसें कंडम हो गई हैं, बिना फ्रंट ग्लास के ही बसें दौड़ रही हैं. किसी बस में स्पीड मीटर नहीं है, तो कुछ बसों के सामने का हिस्सा खुला हुआ है. वहीं यात्री मजबूरी में इन बसों से यात्रा करते हैं. यात्री बसें अपनी रफ्तार और कंडम स्थिती की वजह से दुर्घटनाग्रस्त भी हो जाती हैं. लेकिन दूसरी तरफ परिवहन विभाग ऐसी बसों पर कार्रवाई करने का केवल दम मात्र भर रहा है. यहां तक की बस की फिटनेस के लिए जरूरी 24 बिंदुओं को भी नजरअंदाज किया जाता है.

पढ़ें:कवर्धा : हाईटेक बस स्टैंड के इंतजार में नगरवासी

अधिकारियों से सांठ-गांठ करके बस मालिक बेखौफ अपनी बसे सड़कों पर दौड़ा रहे हैं. इस पर परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया कि 'समय-समय पर बसों की जांच होती है, उड़नदस्ता भेजकर जांच करवाया जाएगा, और अनफिट बसों के लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे'.

सरगुजा : जिले में परिवहन विभाग की लापरवाही लोगों के लिए जानलेवा बन चुकी है. यात्री बस कबाड़ होने के बाद भी सड़क पर दौड़ रही हैं. जिस पर परिवहन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

सड़क पर दौड़ रहीं कबाड़ बसें

अंबिकापुर के बसस्टैंड मे खड़ी लगभग सभी बसें कंडम हो गई हैं, बिना फ्रंट ग्लास के ही बसें दौड़ रही हैं. किसी बस में स्पीड मीटर नहीं है, तो कुछ बसों के सामने का हिस्सा खुला हुआ है. वहीं यात्री मजबूरी में इन बसों से यात्रा करते हैं. यात्री बसें अपनी रफ्तार और कंडम स्थिती की वजह से दुर्घटनाग्रस्त भी हो जाती हैं. लेकिन दूसरी तरफ परिवहन विभाग ऐसी बसों पर कार्रवाई करने का केवल दम मात्र भर रहा है. यहां तक की बस की फिटनेस के लिए जरूरी 24 बिंदुओं को भी नजरअंदाज किया जाता है.

पढ़ें:कवर्धा : हाईटेक बस स्टैंड के इंतजार में नगरवासी

अधिकारियों से सांठ-गांठ करके बस मालिक बेखौफ अपनी बसे सड़कों पर दौड़ा रहे हैं. इस पर परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया कि 'समय-समय पर बसों की जांच होती है, उड़नदस्ता भेजकर जांच करवाया जाएगा, और अनफिट बसों के लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे'.

Intro:सरगुजा : जिले मे परिवहन विभाग की लचर व मदमस्त व्यवस्था लोगो के लिए जानलेवा बन चुकी है. लोग कबाड यात्री बसों पर सफर करने को मजबूर हैं तो परिवहन विभाग के लोग दफ्तर मे ही बैठ कर सारी व्यवस्था दुरुस्त कर ले रहें हैं। मंजर यह है कि जर्जर यात्री बसें जिले की सडको पर बेख़ौफ़ दौड रहीं है, लेकिन इन बस मालिको की जानलेवा हरकत पर परिवहन विभाग मूक दर्शक बना हुआ है,

दरअसल अम्बिकापुर के बस स्टैंड मे खडी किसी बस का हिस्सा सामने से खुला होता है. तो कोई बस अगले कांच के बिना ही सडक पर दौडने को तैयार रहती है. इतना ही नही अधिकांश यात्री बसों के अंदर सुरक्षा के लिए लगाए जाने वाले अग्निशामक , स्पीड गवर्नर जैसे यंत्र भी नही होते हैं, अगर हैं भी तो उनको पल्ग आउट कर दिया गया है. प्लग आउट करना मतलब तय गति से ज्यादा तेज चलाने के लिए इस यंत्र को डिस्कनेक्ट कर दिया जाता है.

हमने रोज बस से सफर करने वाली एक महिला से बात की तो उन्होने कहा कि उनको बस मे चढने मे डर लगता है. लेकिन मजबूरी मे चढना पडता हैं,



इधर  सरगुजा जिले मे यात्री बसें अपनी रफ्तार और कंडम स्थिती के कारण दुर्घटनाग्रस्त भी हो जाती हैं. लेकिन दूसरी तरफ परिवहन विभाग ऐसी बसों पर लगातार कार्यवाही के दम भर रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि जिले मे दौड रही यात्री बस को फिटनेस के लिए 24 बिंदु तय हैं . जिनमे सुरक्षा से लेकर बस मे लगे उपकरणो की जांच समय समय पर परिवहन विभाग द्वारा की जाती है. और ये सारे नियम कायदे बस मालिक भी अच्छे से जानते हैं लेकिन अधिकारियों की सांठ-गांठ से फिटनेस कराकर ये कबाड बसों को सडक पर बेधडक सडको पर दौडाते रहतें हैं।


वैसे जिन उपकरणो और व्यवस्था की जांच बस मालिक कर रहें है . अगर उसकी जांच और फिटनेस वास्तव मे होती  तो फिर बसें इतनी ज्यादा खराब स्थिती मे कैसे रहतीं है इस सवाल के साथ जब हम जिला परिवहन अधिकारी के दफ्तर पहुंचे . तो मौजूद अधिकारी ने बताया की फिटनेस जरुरी है, और इस जांच को समय समय पर किया जाता है.अगर अभी भी ऐसी स्थिति होगी तो इस पर उड़नदस्ता टीम भेज कर जांच करवाया जायेगा. अगर ऐसा पाया जाता है तो फिटनेस का लाइसेंस रद्द भी किया जायेगा.

Body:बाईट 1_रुखसाना _यात्री 
बाईट 2_सलीम राजा _बस संचालक   (नीला शर्ट और चश्मा)  
बाईट 3_अगस्टीन टोप्पो_जिला परिवहन अधिकारी_सरगुजा

वसीम अली अम्बिकापुरConclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.