ETV Bharat / state

राज्य स्वच्छता पुरस्कार 2020: सरगुजा की इस संस्था को मिलेंगे तीन पुरस्कार

author img

By

Published : Nov 19, 2020, 8:39 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

विश्व शौचालय दिवस के मौके पर देश के साथ ही प्रदेश में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. इस मौके पर राज्य स्वच्छता पुरस्कार 2020 के तहत पुरस्कार वितरण किया जाएगा. पुरस्कार पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंह देव रायपुर से ऑनलाइन माध्यम से देंगे.

State Cleanliness Awards 2020
सरगुजा के संस्था को मिलेंगे तीन पुरस्कार

सरगुजा : आज विश्व शौचालय दिवस (World Toilet Day) है. इस मौके पर राज्य स्वच्छता पुरस्कार 2020 के तहत पुरस्कार वितरण किया जाएगा. गुरुवार को राज्य में 4 करोड़ 35 लाख के पुरस्कार का वितरण किया जायेगा. इसके तहत सरगुजा साइंस ग्रुप के कार्यों और सुझाव को तीन पुरस्कार मिलेंगे. पहली बार अलग-अलग तीन विधाओं में राज्य स्तर पर स्वच्छता पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया जाएगा. पुरस्कार पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंह देव रायपुर से ऑनलाइन माध्यम से देंगे.

pad distribution
महिलाओं में बांटा गया पैड

छत्तीसगढ़ सरकार के पंचायत विभाग और राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की ओर से विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. अलग-अलग 18 विधाओं में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें 300 से ज्यादा व्यक्तियों और संस्थाओं ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों से भाग लिया था. इसमें कुछ प्रतियोगिया राज्य स्तर पर और कुछ जिले स्तर पर थे. सरगुजा साइंस ग्रुप के माध्यम से किए जा रहे मासिक स्वच्छता प्रबंधन के कार्य को ग्रामीण स्वच्छता के संबंध में नवाचार का सुझाव के विषय पर राज्य स्तर पर तृतीय स्थान मिला है, जबकि गांव को स्वच्छ कैसे रखा जाए बेस्ट वर्किंग प्लान विषय पर राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान मिला है. वहीं लुंड्रा विकासखंड के ग्राम पंचायत दोरना को मासिक स्वच्छता प्रबंधन के लिए जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है.

पढ़ें: SPECIAL: यहां पक्के घर तो हैं पर शौचालय नहीं !

घर-घर सैनेटरी पैड का विक्रय

लुंड्रा विकासखंड के तीन ग्राम पंचायतों को चयनित करके विभिन्न विषयों पर सरगुजा साइंस ग्रुप की ओर से काम किया जा रहा है, जिसमें मासिक स्वच्छता प्रबंधन, स्वच्छता, शौचालय का उपयोग, महिला समूहों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण, विभिन्न रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण, सामुदायिक विकास सहित विभिन्न विषयों पर कार्य किया जा रहा है, जिसमें से एक चयनित ग्राम दोरना भी है. जहां पर मासिक स्वच्छता प्रबंधन पर कार्य करते हुए ग्राम की समस्त महिलाओं को समूह के माध्यम से निशुल्क सैनेटरी पैड दिया जा रहा है और गांव की समूह की महिलाएं दूसरे ग्राम पंचायतों में समूह के माध्यम से घर-घर सैनेटरी पैड का विक्रय कर कमाई रही हैं. वहीं सिलाई का प्रशिक्षण भी जरूरतमंद महिलाओं को दिया जा रहा है और यही कारण है कि इस ग्राम पंचायत का चयन मासिक स्वछता प्रबंधन युक्त ग्राम पंचायत पुरस्कार के लिए किया गया है.

पढ़ें: सिर्फ कागजों में ODF, जानिए बस्तर में शौचालय निर्माण की हकीकत

साइंस ग्रुप के संस्थापक को मिला कर्मवीर पुरस्कार

इससे पहले भी सरगुजा साइंस ग्रुप के कार्य को राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार मिले हैं. सरगुजा साइंस ग्रुप की ओर से चलाये जा रहे प्रोजेक्ट इज्जत के तहत माहवारी स्वच्छता प्रबंधन और स्कूलों में निःशुल्क सैनेटरी पैड वितरण के लिए जनवरी 2020 में सरगुजा साइंस ग्रुप के संस्थापक और संयोजक अंचल ओझा को यूनाइडेट नेशन की एनजीओ आइकोंगों ने कर्मवीर पुरस्कार से सम्मानित किया है. इसके साथ ही इन्हें कई और पुरस्कार भी मिले हैं.

सरगुजा : आज विश्व शौचालय दिवस (World Toilet Day) है. इस मौके पर राज्य स्वच्छता पुरस्कार 2020 के तहत पुरस्कार वितरण किया जाएगा. गुरुवार को राज्य में 4 करोड़ 35 लाख के पुरस्कार का वितरण किया जायेगा. इसके तहत सरगुजा साइंस ग्रुप के कार्यों और सुझाव को तीन पुरस्कार मिलेंगे. पहली बार अलग-अलग तीन विधाओं में राज्य स्तर पर स्वच्छता पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया जाएगा. पुरस्कार पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंह देव रायपुर से ऑनलाइन माध्यम से देंगे.

pad distribution
महिलाओं में बांटा गया पैड

छत्तीसगढ़ सरकार के पंचायत विभाग और राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की ओर से विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. अलग-अलग 18 विधाओं में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें 300 से ज्यादा व्यक्तियों और संस्थाओं ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों से भाग लिया था. इसमें कुछ प्रतियोगिया राज्य स्तर पर और कुछ जिले स्तर पर थे. सरगुजा साइंस ग्रुप के माध्यम से किए जा रहे मासिक स्वच्छता प्रबंधन के कार्य को ग्रामीण स्वच्छता के संबंध में नवाचार का सुझाव के विषय पर राज्य स्तर पर तृतीय स्थान मिला है, जबकि गांव को स्वच्छ कैसे रखा जाए बेस्ट वर्किंग प्लान विषय पर राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान मिला है. वहीं लुंड्रा विकासखंड के ग्राम पंचायत दोरना को मासिक स्वच्छता प्रबंधन के लिए जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है.

पढ़ें: SPECIAL: यहां पक्के घर तो हैं पर शौचालय नहीं !

घर-घर सैनेटरी पैड का विक्रय

लुंड्रा विकासखंड के तीन ग्राम पंचायतों को चयनित करके विभिन्न विषयों पर सरगुजा साइंस ग्रुप की ओर से काम किया जा रहा है, जिसमें मासिक स्वच्छता प्रबंधन, स्वच्छता, शौचालय का उपयोग, महिला समूहों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण, विभिन्न रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण, सामुदायिक विकास सहित विभिन्न विषयों पर कार्य किया जा रहा है, जिसमें से एक चयनित ग्राम दोरना भी है. जहां पर मासिक स्वच्छता प्रबंधन पर कार्य करते हुए ग्राम की समस्त महिलाओं को समूह के माध्यम से निशुल्क सैनेटरी पैड दिया जा रहा है और गांव की समूह की महिलाएं दूसरे ग्राम पंचायतों में समूह के माध्यम से घर-घर सैनेटरी पैड का विक्रय कर कमाई रही हैं. वहीं सिलाई का प्रशिक्षण भी जरूरतमंद महिलाओं को दिया जा रहा है और यही कारण है कि इस ग्राम पंचायत का चयन मासिक स्वछता प्रबंधन युक्त ग्राम पंचायत पुरस्कार के लिए किया गया है.

पढ़ें: सिर्फ कागजों में ODF, जानिए बस्तर में शौचालय निर्माण की हकीकत

साइंस ग्रुप के संस्थापक को मिला कर्मवीर पुरस्कार

इससे पहले भी सरगुजा साइंस ग्रुप के कार्य को राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार मिले हैं. सरगुजा साइंस ग्रुप की ओर से चलाये जा रहे प्रोजेक्ट इज्जत के तहत माहवारी स्वच्छता प्रबंधन और स्कूलों में निःशुल्क सैनेटरी पैड वितरण के लिए जनवरी 2020 में सरगुजा साइंस ग्रुप के संस्थापक और संयोजक अंचल ओझा को यूनाइडेट नेशन की एनजीओ आइकोंगों ने कर्मवीर पुरस्कार से सम्मानित किया है. इसके साथ ही इन्हें कई और पुरस्कार भी मिले हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.