सरगुजा: सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आस-पास के करीब 80 गांवों को कवर करता है. यहां अव्यवस्था का ऐसा आलम है कि बुनियादी सुविधाओं की कमी है. यह अस्पताल छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस सिंहदेव के गृह ग्राम में आता है.
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तिलक बेहरा, विधायक प्रतिनिधि संदीप गुप्ता और अन्य जनप्रतिनिधियों ने सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें अस्पताल की कई सारी अव्यवस्था देखने को मिली.
यहां जनप्रतिनिधियों ने देखा कि अस्पताल का वाटर ए.टी.एम जर्जर होकर बन्द पड़ा हुआ है. मरीजों के लिए भी पर्याप्त मात्रा में सरकारी दवाइयां उपलब्ध नहीं है. मरीज सरकारी दवाई अपने पैसों से खरीदते हैं. वहीं इस अस्पताल में मरीजों के लिए सफाई की भी कोई समुचित व्यवस्था नहीं है. यहां के शौचालय पूरी तरह से गंदगी से बदहाल है. इस अस्पताल में जन औषधि केंद्र भी साल भर से बंद पड़ा हुआ है. यहां दवाईयों का स्टॉक नहीं रहता.
गद्दे पर नहीं बिछता है बेडशीट
इस अस्पताल में बर्न यूनिट की कोई व्यवस्था नहीं है, जिसको लेकर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस अस्पताल के मरीज कक्ष में जहां मरीज आराम करते है वहां खराब गद्दे पड़े है, जिसमें बेडसीट नहीं बिछा है.
अस्पताल पहुंचने तक मरीज की हो जाती है मृत्यु
यहां जब भी कोई बड़ा एक्सीडेंटल केश आता है, तो मरीज को लेकर अम्बिकापुर जिला अस्पताल जाते है, लेकिन अस्पताल पहुंचने तक मरीज की मृत्यु हो जाती है. यहां महिलाएं अव्यवस्था के कारण आज भी अच्छे इलाज के लिए तरसती है.