सरगुजा: जिले में एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है, जहां ठेकेदार द्वारा बिना पीएम आवास बनाए ही हितग्राहियों से रुपए लेने के मामले में प्रशासन हरकत में आ गया है. हमारे द्वारा इस मामले को प्रमुखता से उठाए जाने के बाद जनपद CEO ने खुद मौके का जायजा लिया और ठेकेदार को 10 दिनों के अंदर आवास बनाने के निर्देश दिए हैं.
दरअसल, मैनपाट विकासखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को आवास स्वीकृत हुए थे, लेकिन ठेकेदार ने आधा-अधूरा मकान बनाया और हितग्राहियों से रकम अपने खाते में ट्रांसफर करवा ली थी, जिसके बाद पाड़ित बारिश के मौसम में अधूरे बने मकान में रहने को मजबूर थे.
मामले को ETV भारत द्वारा प्रमुखता से उठाया गया, जिसके बाद हरकत में आए मैनपाट जनपद सीईओ ने मौके पर पहुंचकर मकानों का जायजा लिया. साथ ही संबंधित ठेकेदार को मौके पर बुलाकर 10 दिन के अंदर आवास पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. ऐसा नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की भी बात कही है.