ETV Bharat / state

जल प्रदूषण से बचने के लिए इन महिलाओं ऐसे किया गणपति विसर्जन - पानी टंकी में किया गया गणेश विसर्जन

10 दिनों की पूजा के बाद केमिकल रंगों और पीओपी (PoP) से बनी प्रतिमाओं को नदी और तालाब में विसर्जित कर दिया जाता है, लेकिन अग्रसेन वार्ड के महिला समूह ने इस बार भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किसी नदी, तालाब में न कर घर पर  रखी एक टंकी में किया.

पानी टंकी में किया गया विसर्जन
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 3:05 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

अंबिकापुर: पीओपी के उपयोग से बनी गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन से हर साल नदियों का पानी प्रदूषित होता है. जल प्रदूषण को कम करने के लिए इस बार शहर के अग्रसेन वार्ड के दरोगा कुआ इलाके की महिलाओं ने गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए एक अनोखा तरीका ढूंढ़ा है. महिला समूह की इस पहल से जहां एक ओर लोग जल प्रदूषण को लेकर जागरूक हो रहे है वहीं इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे.

गणपति विसर्जन

10 दिनों तक चले गणपति उत्सव में शहर के सैकड़ों स्थानों पर गणपति प्रतिमाएं रखी गई. 10 दिनों की पूजा के बाद केमिकल रंगों और पीओपी (PoP) से बनी प्रतिमाओं को नदी और तालाब में विसर्जित कर दिया गया, लेकिन अग्रसेन वार्ड की महिला समूह ने इस बार भगवान गणेश का विसर्जन किसी नदी, तालाब में न कर घर पर रखी एक टंकी में किया.

नमामि गंगा योजना से प्रभावित
समूह की महिलाओं का कहना है कि पीओपी से बनी प्रतिमाएं पानी में घुल नहीं पाती थीं. प्रतिमाओं में इस्तेमाल किए गए केमिकल से नदी जल प्रदूषित हो जाता था. वहीं समूह की एक वरिष्ठ सदस्य का कहना है कि ये लोग देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नमामि गंगा योजना से काफी प्रभावित हैं. उनका मानना है कि जब देश के पीएम गंगा को साफ सुथरा रखने में इतना काम कर रहे हैं. तो फिर थोड़ा सा योगदान तो वो भी दे सकती हैं.

अंबिकापुर: पीओपी के उपयोग से बनी गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन से हर साल नदियों का पानी प्रदूषित होता है. जल प्रदूषण को कम करने के लिए इस बार शहर के अग्रसेन वार्ड के दरोगा कुआ इलाके की महिलाओं ने गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए एक अनोखा तरीका ढूंढ़ा है. महिला समूह की इस पहल से जहां एक ओर लोग जल प्रदूषण को लेकर जागरूक हो रहे है वहीं इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे.

गणपति विसर्जन

10 दिनों तक चले गणपति उत्सव में शहर के सैकड़ों स्थानों पर गणपति प्रतिमाएं रखी गई. 10 दिनों की पूजा के बाद केमिकल रंगों और पीओपी (PoP) से बनी प्रतिमाओं को नदी और तालाब में विसर्जित कर दिया गया, लेकिन अग्रसेन वार्ड की महिला समूह ने इस बार भगवान गणेश का विसर्जन किसी नदी, तालाब में न कर घर पर रखी एक टंकी में किया.

नमामि गंगा योजना से प्रभावित
समूह की महिलाओं का कहना है कि पीओपी से बनी प्रतिमाएं पानी में घुल नहीं पाती थीं. प्रतिमाओं में इस्तेमाल किए गए केमिकल से नदी जल प्रदूषित हो जाता था. वहीं समूह की एक वरिष्ठ सदस्य का कहना है कि ये लोग देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नमामि गंगा योजना से काफी प्रभावित हैं. उनका मानना है कि जब देश के पीएम गंगा को साफ सुथरा रखने में इतना काम कर रहे हैं. तो फिर थोड़ा सा योगदान तो वो भी दे सकती हैं.

Intro:अम्बिकापुर - शहर केअग्रसेन वार्ड के दरोगा कुआ इलाके की महिलाओ ने गणपति विसर्जन अनोखे तरीके से किया जल को प्रदूषण से बचाने के लिए सरकार हर मुमकिन कोशिस में लगे है .. लेकिन जल को बचाने के लिए सिर्फ योजना बनाने से अच्छा होगा कि लोग जागरुक हो.. लिहाजा गणपति विसर्जन के दौरान अम्बिकापुर मे एक महिला समूह ने ऐसी ही जागरूकता दिखाई. और गणपति प्रतिमा का विसर्जन किसी ऐसे जल स्त्रोत मे नहीं किया. जिससे कि जल प्रदूषित हो.. बल्कि विसर्जन का ये तरीका ऐसा था कि पानी को प्रदूषित करने वाले लोगो के लिए ये मिसाल बन सके


Body:शहर के अग्रसेन वार्ड के दरोगा कुंआ इलाके मे महिलाओ की गणपति समिति द्वारा गणेश उत्सव के दस दिन तक गणपति की विशेष पूजा अर्चना की गई और जब बारी विसर्जन की आई तो.. समूह के लोगो ने इसका विसर्जन ना ही किसी नदी मे किया और तालाब मे , ब्लिक घर के ही एक टंकी मे कर दिया.. 10 दिनो तक चले गणपति उत्सव मे शहर के सैकडो स्थानो पर गणपति प्रतिमा रखी गई थी. लेकिन अग्रसेन वार्ड मे बनाए गए गणपति पंडाल मे दस दिनो तक बच्चे बच्चियों की विभिन्न प्रतियोगिता हुई और 10 दिनो तक विंध्नहर्ता विनायक की श्रधा भक्ति मे लीन लोगो ने जब गणपित विसर्जन किया . तो इसकी चर्चा खास हो गई.. क्योकि इन लोगो ने गणपति का विसर्जन टब मे करने के साथ ही विसर्जित मिट्टी को खाद के रूप मे इस्तेमाल करने की बात भी कही हैं..Conclusion:दरअसल समूह की एक वरिष्ठ सदस्य के मुताबिक ये लोग देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नमामि गंगा योजना से काफी प्रभावित हैं.. और उनक मानना है कि जब देश के पीएम गंगा को साफ सुथरा रखने मे इतना काम कर रहे हैं. तो फिर थोडा सा योगदान तो वो भी दे सकती हैं..


बाईट-01 - प्रियंका शर्मा ( सदस्य महिला गणपति समूह)

बाईट -02 - सुनीता अग्रवाल (सदस्य महिला गणपति समूह)

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.