ETV Bharat / state

IG आरपी साय ने किया सबाग व बंदरचुंआ का निरीक्षण

सरगुजा रेंज के IG आरपी साय ने रविवार को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. वे जवानों से भी मिले और उनकी समस्याएं सुनी.

IG rp Sai visits Naxalite affected areas In Surguja
आईजी आरपी साय ने किया नक्सल प्रभावित क्षेत्र का दौरा
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 3:55 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: IG आरपी साय ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र सबाग व बंदरचुंआ का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कैंप में तैनात जवानों से बातचीत कर उनकी हौसला आफजाई की. साय ने नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. IG ने कैम्प लगाकर जवानों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण का आश्वासन दिया.

IG rp Sai visits Naxalite affected areas In Surguja
जवानों से मिले IG आरपी साय

खेल सामग्री वितरित

दरअसल रविवार को सरगुजा रेंज के IG आरपी साय व SP राम कृष्ण साहू नक्सल प्रभावित क्षेत्र सबाग व बंदरचुंआ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने नक्सल मोर्चे पर तैनात CRPF व जिला बल के अधिकारियों व जवानों से चर्चा की. उन्हें अभियान को तेज करने के निर्देश दिए. IG ने सामरी पाठ में तैनात जवानों को खेल सामग्री का वितरण किया. इसके बाद चुनचुना व सबाग का दौरा किया. ग्राम जलजली में युवाओं व बच्चों को खेल सामग्री का वितरण साय ने किया.

IG rp Sai visits Naxalite affected areas In Surguja
जवानों को बांटे खेल किट

सीआरपीएफ अधिकारी बनना चाहता है शहीद टीकम सिंह का बेटा

स्पंदन कार्यक्रम

इसके साथ ही IG आरपी साय ने स्पंदन कार्यक्रम के तहत जवानों की समस्याएं सुनी व उनका तत्काल निराकरण भी किया. बलरामपुर पुलिस की तरफ से नक्सल उन्मूलन के लिए लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में CRPF जवानों के साथ अभियान चलाया जा रहा है. IG ने जवानों को नक्सलियों के खिलाफ अभियान को निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए.

सरगुजा: IG आरपी साय ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र सबाग व बंदरचुंआ का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कैंप में तैनात जवानों से बातचीत कर उनकी हौसला आफजाई की. साय ने नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. IG ने कैम्प लगाकर जवानों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण का आश्वासन दिया.

IG rp Sai visits Naxalite affected areas In Surguja
जवानों से मिले IG आरपी साय

खेल सामग्री वितरित

दरअसल रविवार को सरगुजा रेंज के IG आरपी साय व SP राम कृष्ण साहू नक्सल प्रभावित क्षेत्र सबाग व बंदरचुंआ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने नक्सल मोर्चे पर तैनात CRPF व जिला बल के अधिकारियों व जवानों से चर्चा की. उन्हें अभियान को तेज करने के निर्देश दिए. IG ने सामरी पाठ में तैनात जवानों को खेल सामग्री का वितरण किया. इसके बाद चुनचुना व सबाग का दौरा किया. ग्राम जलजली में युवाओं व बच्चों को खेल सामग्री का वितरण साय ने किया.

IG rp Sai visits Naxalite affected areas In Surguja
जवानों को बांटे खेल किट

सीआरपीएफ अधिकारी बनना चाहता है शहीद टीकम सिंह का बेटा

स्पंदन कार्यक्रम

इसके साथ ही IG आरपी साय ने स्पंदन कार्यक्रम के तहत जवानों की समस्याएं सुनी व उनका तत्काल निराकरण भी किया. बलरामपुर पुलिस की तरफ से नक्सल उन्मूलन के लिए लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में CRPF जवानों के साथ अभियान चलाया जा रहा है. IG ने जवानों को नक्सलियों के खिलाफ अभियान को निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.