सरगुजा: IG आरपी साय ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र सबाग व बंदरचुंआ का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कैंप में तैनात जवानों से बातचीत कर उनकी हौसला आफजाई की. साय ने नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. IG ने कैम्प लगाकर जवानों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण का आश्वासन दिया.
खेल सामग्री वितरित
दरअसल रविवार को सरगुजा रेंज के IG आरपी साय व SP राम कृष्ण साहू नक्सल प्रभावित क्षेत्र सबाग व बंदरचुंआ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने नक्सल मोर्चे पर तैनात CRPF व जिला बल के अधिकारियों व जवानों से चर्चा की. उन्हें अभियान को तेज करने के निर्देश दिए. IG ने सामरी पाठ में तैनात जवानों को खेल सामग्री का वितरण किया. इसके बाद चुनचुना व सबाग का दौरा किया. ग्राम जलजली में युवाओं व बच्चों को खेल सामग्री का वितरण साय ने किया.
सीआरपीएफ अधिकारी बनना चाहता है शहीद टीकम सिंह का बेटा
स्पंदन कार्यक्रम
इसके साथ ही IG आरपी साय ने स्पंदन कार्यक्रम के तहत जवानों की समस्याएं सुनी व उनका तत्काल निराकरण भी किया. बलरामपुर पुलिस की तरफ से नक्सल उन्मूलन के लिए लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में CRPF जवानों के साथ अभियान चलाया जा रहा है. IG ने जवानों को नक्सलियों के खिलाफ अभियान को निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए.