ETV Bharat / state

सरगुजाः 52 हेड कांस्टेबलों को ASI के पद पर किया पदोन्नत - सरगुजा रेंज की न्यूज

IG रतन लाल डांगी ने रेंज के 52 हेड कांस्टेबलों के प्रमोशन का आदेश जारी किया है. IG ने सरगुजा के 52 हेड कांस्टेबलों को ASI की जिम्मेदारी दी है.

Promotion of head constables
हेड कांस्टेबलों का प्रमोंशन
author img

By

Published : May 23, 2020, 8:26 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा : IG रतन लाल डांगी ने रेंज के पुलिसकर्मियों को एक बड़ी सौगात दी है. IG ने लंबे समय से पेंडिंग पड़े प्रमोशन के मामलों का पात्रता के आधार पर निपटारा कर दिया है. IG ने रेंज के कुल 52 हेड कांस्टेबलों को ASI (सहायक उप निरीक्षक) के पद पर पदोन्नति देने के लिए आदेश जारी किया है. आदेश जारी होने के बाद पुलिस महकमे में खुशी का माहौल है.

Promotion of head constables
इन्हें मिला प्रमोशन
Promotion of head constables
इन्हें मिला प्रमोशन

बता दें कि सरगुजा में पदस्थापना के बाद IG रतन लाल डांगी की तरफ से लगातार पुलिस व्यवस्था को बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है. IG ने बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए नकद इनाम भी दिया है. वहीं लापरवाही करने वालों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.

पुलिसकर्मियों ने नाराजगी

हाल में निरीक्षक के लाइन में होने के बावजूद SI को थाना दिए जाने और SI के होते हुए भी ASI को चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दिए जाने की वजह से पुलिसकर्मियों ने नाराजगी जाहिर की थी. इसके साथ वे लंबे समय से एक ही थाने और जिले में रहने की वजह से नाराज थे, जिसके बाद इस व्यवस्था में सुधार के लिए जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए थे. वहीं अब IG ने पुलिस महानिदेशक के निर्देशों का पालन करते हुए हेड कांस्टेबलों का भी प्रमोशन कर दिया है.

पढ़ें: रायपुर : कोरोना वायरस के बीच राजधानी में 3 थाना प्रभारी बदले गए

IG ने इसके पहले ही 17 कांस्टेबलों को हेड कांस्टेबल के पद पर प्रमोशन दी थी. वहीं अब उन्होंने संभाग के पांचों जिलों से 52 हेड कांस्टेबलों को ASI की जिम्मेदारी दी है. बता दें कि हेड कांस्टेबलों के प्रमोशन का मामला पिछले दो सालों से पेंडिंग पड़ा हुआ था. ऐसे में शासन के निर्देश का पालन करते हुए IG रतन लाल डांगी ने तुरंत पात्रता के मुताबिक प्रमोशन सूची जारी कर दी. इस सूची में प्रमोशन पाने वाले सबसे ज्यादा 24 हेड कांस्टेबल बलरामपुर जिले के हैं. इसके साथ ही सरगुजा के 7, सूरजपुर के 7, कोरिया के 9 और जशपुर के 5 हेड कांस्टेबलों को प्रमोशन मिली है. प्रमोशन पाने वाले सहायक उप निरीक्षकों को अलग-अलग जिलों में पदस्थ किए जाएगा..

सरगुजा : IG रतन लाल डांगी ने रेंज के पुलिसकर्मियों को एक बड़ी सौगात दी है. IG ने लंबे समय से पेंडिंग पड़े प्रमोशन के मामलों का पात्रता के आधार पर निपटारा कर दिया है. IG ने रेंज के कुल 52 हेड कांस्टेबलों को ASI (सहायक उप निरीक्षक) के पद पर पदोन्नति देने के लिए आदेश जारी किया है. आदेश जारी होने के बाद पुलिस महकमे में खुशी का माहौल है.

Promotion of head constables
इन्हें मिला प्रमोशन
Promotion of head constables
इन्हें मिला प्रमोशन

बता दें कि सरगुजा में पदस्थापना के बाद IG रतन लाल डांगी की तरफ से लगातार पुलिस व्यवस्था को बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है. IG ने बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए नकद इनाम भी दिया है. वहीं लापरवाही करने वालों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.

पुलिसकर्मियों ने नाराजगी

हाल में निरीक्षक के लाइन में होने के बावजूद SI को थाना दिए जाने और SI के होते हुए भी ASI को चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दिए जाने की वजह से पुलिसकर्मियों ने नाराजगी जाहिर की थी. इसके साथ वे लंबे समय से एक ही थाने और जिले में रहने की वजह से नाराज थे, जिसके बाद इस व्यवस्था में सुधार के लिए जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए थे. वहीं अब IG ने पुलिस महानिदेशक के निर्देशों का पालन करते हुए हेड कांस्टेबलों का भी प्रमोशन कर दिया है.

पढ़ें: रायपुर : कोरोना वायरस के बीच राजधानी में 3 थाना प्रभारी बदले गए

IG ने इसके पहले ही 17 कांस्टेबलों को हेड कांस्टेबल के पद पर प्रमोशन दी थी. वहीं अब उन्होंने संभाग के पांचों जिलों से 52 हेड कांस्टेबलों को ASI की जिम्मेदारी दी है. बता दें कि हेड कांस्टेबलों के प्रमोशन का मामला पिछले दो सालों से पेंडिंग पड़ा हुआ था. ऐसे में शासन के निर्देश का पालन करते हुए IG रतन लाल डांगी ने तुरंत पात्रता के मुताबिक प्रमोशन सूची जारी कर दी. इस सूची में प्रमोशन पाने वाले सबसे ज्यादा 24 हेड कांस्टेबल बलरामपुर जिले के हैं. इसके साथ ही सरगुजा के 7, सूरजपुर के 7, कोरिया के 9 और जशपुर के 5 हेड कांस्टेबलों को प्रमोशन मिली है. प्रमोशन पाने वाले सहायक उप निरीक्षकों को अलग-अलग जिलों में पदस्थ किए जाएगा..

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.