अंबिकापुर: शहर के बीच स्थित जेना तालाब में मछलियों के मरने का सिलसिला जारी है. पिछले तीन दिनों से तालाब में सैकड़ों मछलियां मरी पड़ी हैं. लगातार मछलियों के मरने के पीछे तालाब में जमी गंदगी व शैवाल को बताया जा रहा है. मरी मछलियों के कारण निकलने वाली बदबू ने भी लोगों का जीना मुहाल कर दिया हैं.
दरअसल शहर के अब्दुल हमीद चौक के पास वार्ड क्रमांक 23 में जेना तालाब मौजूद है. इस तालाब का नगरनिगम की तरफ से सौंदर्यीकरण भी कराया गया था और तालाब में मछली पालन भी किया जाता है,लेकिन पिछले तीन दिनों से इस तालाब में लगातार मछलियों के मरने की शिकायत सामने आ रही है. बड़ी संख्या में मरी हुई मछलियां तालाब के ऊपर तैर रही है. मछलियों के मरने के सिलसिले से वार्डवासी भी हैरान है. मछलियों के मरने की असल वजह अब तक समझ नहीं आई है. लेकिन जानकर इसे तालाब में पसरी गन्दगी से जोड़कर देख रहे है. लोगों का कहना है कि देखरेख के आभाव में तालाब में गंदगी और शैवाल भरा पड़ा है. ऐसे में मछलियों को सही मात्रा में आक्सीजन की पूर्ति नहीं हो पा रही है. जिससे मछलियों के मरने का सिलसिला जारी है.
पढ़ें: सूरजपुर: सुधरने लगी दुल्ही तालाब की दशा, आकर्षण का केंद्र बनी मछलियां
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
पढ़ें: बालोद: क्षेत्र में गंदगी का अंबार, तालाब की गंदगी और बदबू से लोग हो रहे परेशान
सूचना के बाद भी नहीं हुई सफाई
इस मामले में वार्ड क्रमांक 23 के पार्षद का कहना है कि तालाब में हुई गंदगी से मछलियों के मरने की जानकारी उन्होंने नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को दी थी. शिकायत के बाद भी इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया गया और अब तालाब में मरी मछलियों के कारण बदबू फैल रही है और लोग परेशान हो रहे है. जबकि इस मामले में शहर के महापौर डॉ. अजय तिर्की का कहना है कि जानकारी मिलते ही तालाब की सफाई के निर्देश दिए गए है.