ETV Bharat / state

तालाब में अचानक मरने लगी मछलियां, बदबू से लोग परेशान - अंबिकापुर के तालाब

अंबिकापुर के जेना तालाब में पिछले तीन दिनों से सैकड़ों मछलियां मर रही है. मरी मछलियों की बदबू से लोग परेशान हैं.

hundreds of fish dying in the dirt accumulated in the jena pond of ambikapur
जेना तालाब
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 8:15 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अंबिकापुर: शहर के बीच स्थित जेना तालाब में मछलियों के मरने का सिलसिला जारी है. पिछले तीन दिनों से तालाब में सैकड़ों मछलियां मरी पड़ी हैं. लगातार मछलियों के मरने के पीछे तालाब में जमी गंदगी व शैवाल को बताया जा रहा है. मरी मछलियों के कारण निकलने वाली बदबू ने भी लोगों का जीना मुहाल कर दिया हैं.

जेना तालाब में मर रही मछलियां

दरअसल शहर के अब्दुल हमीद चौक के पास वार्ड क्रमांक 23 में जेना तालाब मौजूद है. इस तालाब का नगरनिगम की तरफ से सौंदर्यीकरण भी कराया गया था और तालाब में मछली पालन भी किया जाता है,लेकिन पिछले तीन दिनों से इस तालाब में लगातार मछलियों के मरने की शिकायत सामने आ रही है. बड़ी संख्या में मरी हुई मछलियां तालाब के ऊपर तैर रही है. मछलियों के मरने के सिलसिले से वार्डवासी भी हैरान है. मछलियों के मरने की असल वजह अब तक समझ नहीं आई है. लेकिन जानकर इसे तालाब में पसरी गन्दगी से जोड़कर देख रहे है. लोगों का कहना है कि देखरेख के आभाव में तालाब में गंदगी और शैवाल भरा पड़ा है. ऐसे में मछलियों को सही मात्रा में आक्सीजन की पूर्ति नहीं हो पा रही है. जिससे मछलियों के मरने का सिलसिला जारी है.

पढ़ें: सूरजपुर: सुधरने लगी दुल्ही तालाब की दशा, आकर्षण का केंद्र बनी मछलियां

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

hundreds of fish dying in the dirt accumulated in the jena pond of ambikapur
जेना तालाब में मर रही मछलियां
तालाब में मछलियों के मरने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी शहर के मरीन ड्राइव तालाब में बड़ी संख्या में मछलियां मरी मिली थी. जिसका कारण भी तालाब में उगे शैवाल ही थे. जिसके बाद तालाब की गंदगी को साफ करने के लिए बत्तख पालन के साथ ही कई ऐसे प्रयोग भी किए गए जिससे मरीन ड्राइव तालाब अब साफ है. ऐसे में जरूरत है कि सफाई के साथ तालाब की गंदगी से हमेशा से छुटकारा पाने के उपाय किए जाए.

पढ़ें: बालोद: क्षेत्र में गंदगी का अंबार, तालाब की गंदगी और बदबू से लोग हो रहे परेशान

सूचना के बाद भी नहीं हुई सफाई

इस मामले में वार्ड क्रमांक 23 के पार्षद का कहना है कि तालाब में हुई गंदगी से मछलियों के मरने की जानकारी उन्होंने नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को दी थी. शिकायत के बाद भी इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया गया और अब तालाब में मरी मछलियों के कारण बदबू फैल रही है और लोग परेशान हो रहे है. जबकि इस मामले में शहर के महापौर डॉ. अजय तिर्की का कहना है कि जानकारी मिलते ही तालाब की सफाई के निर्देश दिए गए है.

अंबिकापुर: शहर के बीच स्थित जेना तालाब में मछलियों के मरने का सिलसिला जारी है. पिछले तीन दिनों से तालाब में सैकड़ों मछलियां मरी पड़ी हैं. लगातार मछलियों के मरने के पीछे तालाब में जमी गंदगी व शैवाल को बताया जा रहा है. मरी मछलियों के कारण निकलने वाली बदबू ने भी लोगों का जीना मुहाल कर दिया हैं.

जेना तालाब में मर रही मछलियां

दरअसल शहर के अब्दुल हमीद चौक के पास वार्ड क्रमांक 23 में जेना तालाब मौजूद है. इस तालाब का नगरनिगम की तरफ से सौंदर्यीकरण भी कराया गया था और तालाब में मछली पालन भी किया जाता है,लेकिन पिछले तीन दिनों से इस तालाब में लगातार मछलियों के मरने की शिकायत सामने आ रही है. बड़ी संख्या में मरी हुई मछलियां तालाब के ऊपर तैर रही है. मछलियों के मरने के सिलसिले से वार्डवासी भी हैरान है. मछलियों के मरने की असल वजह अब तक समझ नहीं आई है. लेकिन जानकर इसे तालाब में पसरी गन्दगी से जोड़कर देख रहे है. लोगों का कहना है कि देखरेख के आभाव में तालाब में गंदगी और शैवाल भरा पड़ा है. ऐसे में मछलियों को सही मात्रा में आक्सीजन की पूर्ति नहीं हो पा रही है. जिससे मछलियों के मरने का सिलसिला जारी है.

पढ़ें: सूरजपुर: सुधरने लगी दुल्ही तालाब की दशा, आकर्षण का केंद्र बनी मछलियां

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

hundreds of fish dying in the dirt accumulated in the jena pond of ambikapur
जेना तालाब में मर रही मछलियां
तालाब में मछलियों के मरने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी शहर के मरीन ड्राइव तालाब में बड़ी संख्या में मछलियां मरी मिली थी. जिसका कारण भी तालाब में उगे शैवाल ही थे. जिसके बाद तालाब की गंदगी को साफ करने के लिए बत्तख पालन के साथ ही कई ऐसे प्रयोग भी किए गए जिससे मरीन ड्राइव तालाब अब साफ है. ऐसे में जरूरत है कि सफाई के साथ तालाब की गंदगी से हमेशा से छुटकारा पाने के उपाय किए जाए.

पढ़ें: बालोद: क्षेत्र में गंदगी का अंबार, तालाब की गंदगी और बदबू से लोग हो रहे परेशान

सूचना के बाद भी नहीं हुई सफाई

इस मामले में वार्ड क्रमांक 23 के पार्षद का कहना है कि तालाब में हुई गंदगी से मछलियों के मरने की जानकारी उन्होंने नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को दी थी. शिकायत के बाद भी इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया गया और अब तालाब में मरी मछलियों के कारण बदबू फैल रही है और लोग परेशान हो रहे है. जबकि इस मामले में शहर के महापौर डॉ. अजय तिर्की का कहना है कि जानकारी मिलते ही तालाब की सफाई के निर्देश दिए गए है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.