सरगुजा : स्टेट हेल्थ रिसोर्स सेंटर (एच. एस. आर. सी.) के हवाले से मीडिया में यह खबर आई है कि अंबिकापुर का पानी प्रदेश में सबसे अधिक गंदा है. इस बात से नगर निगम के महापौर और पीएचई विभाग आश्चर्यचकित हैं, क्योंकि वो रोजाना शहर के पानी की जांच करते हैं. अंबिकापुर के मेयर और पीएचई के कैमिस्ट दोनों ने ही इसका खंडन किया है.
इस मामले में निगम के मेयर डॉ अजय तिर्की का कहना है कि वो एक चिकित्सक होने के नाते समय-समय पर जाकर पानी की जांच करते हैं. निगम की टीम भी रोजाना सुबह-शाम जांच करती है. इसके अलावा रैंडमली टेस्ट भी किया जाता है, लेकिन इनकी जांच में कभी ऐसी बात सामने नहीं आई.
पदस्थ केमिस्ट ने किया दावा नहीं है पानी गंदा
मेयर ने कहा कि पीएचई विभाग की प्रयोगशाला में उन्होंने इस खबर के सामने आते तत्काल ही पानी की जांच भी कराई और जांच के बाद यहां पदस्थ कैमिस्ट ने भी यह दावा किया है कि अंबिकापुर का पानी दूषित नहीं है.