ETV Bharat / state

Navapara Hospital Ambikapur: सरगुजा के नवापारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कैंसर का इलाज, अब तक 250 से ज्यादा मरीजों की हुई कीमोथेरेपी - surguja latest news

सरगुजा के एक छोटे से अस्पताल ने कमाल कर दिया है. जहां कुछ वर्ष पहले तक सरगुजा के लोगों के लिए कैंसर जैसे बीमारी का नाम सुनते ही डर का माहौल बन जाता था. वहीं आज कैंसर के मरीजों का सफल इलाज हो रहा है. विश्व कैंसर दिवस पर इस उपलब्धि में शामिल होने खुद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी पहुंचे और इस दौरान उन्होंने मरीजों से मुलाकत कर उनका मनोबल बढ़ाया.

Navapara Hospital Ambikapur
नवापारा अस्पताल अंबिकापुर में हो रहा कैंसर के मरीजों का इलाज
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 10:26 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

नवापारा अस्पताल अंबिकापुर में हो रहा कैंसर के मरीजों का इलाज

सरगुजा: सरगुजा जिले का एक छोटा सा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जो लगातार स्वास्थ्य सेवाओं में कीर्तिमान स्थापित करता आ रहा है. यहां की साफ सफाई इलाज की गुणवत्ता के कारण इसे कई अवॉर्ड मिले लेकिन इस बार इस अस्पताल ने वो कर दिखाया जो अब तक जिला अस्पतालों में संभव नहीं हो सका है. यहां कैंसर के इलाज में सबसे अधिक प्रभावी और खर्चीले कीमोथेरेपी को सफल बनाया गया है.


अब तक दो मरीजों हुए कैंसर से ठीक: यह चुनौती अम्बिकापुर के नवापारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने स्वीकार की और आज दो कैंसर पीडित यहां से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. सूरजपुर जिले के एक कैंसर पीडित कृष्णा चंद्र आज यहां इलाज कराकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. कैंसर से ठीक हो चुके मरीज कृष्णा चंद्र ने बताया कि "पेट मे दर्द रहता था. डाक्टर ने बताया प्राइवेट पार्ट में कैंसर हो गया है. नवापारा अस्पताल में इलाज हुआ. 7 बार कीमो किया गया. जनवरी में जांच कराया तो रिपोर्ट नार्मल आई. यहां दवाई, इंजेक्शन समेत पूरा इलाज निःशुल्क किया गया."



आर्थिक स्थिति है खराब: कृष्णा चंद्र जो कैंसर होने के पहले तक हमाली का काम करते थे. लेकिन बीमारी के कारण वो काम से भी बैठ चुके थे. आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि आने जाने का किराया भी नहीं वहन कर पाते. नवापारा में इनका निशुल्क इलाज हुआ. कीमोथेरेपी की महंगी दवाइया शासन ने निशुल्क उपलब्ध कराई और आज कृष्णा स्वस्थ हैं.


यहां हो रहा फ्री में इलाज: नवापारा में कीमोथेरेपी करा रही मरीज रनिया चौधरी ने बताया कि "स्तन कैंसर हुआ है, नवापारा में इलाज करा रही हूं, अच्छा इलाज हो रहा है. इलाज फ्री में हो रहा है, गरीब हैं इसलिये कोई बताया कि नवापारा में इलाज होता है. बाबा के पास गए तो बोले की नवापारा में जाइये. फिर हम लोग यहां आए तो दवाई चालू हुआ."


डेढ़ साल पहले यहां कैंसर का इलाज हुआ था शुरू : शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. अमीन ने बताया कि "डेढ़ साल पहले जब हमने यहां कीमोथेरेपी शुरू किया था तब से लेकर आज तक 9 सौ मरीजों की स्क्रीनिंग की गई और 257 मरीज डिटेक्ट हुये. इन 257 मरीजो की कीमोथेरेपी यहां की जा रही है. ये अपने आप मे बहुत बड़ी उपलब्धि है. ये पूरी थेरेपी निशुल्क की गई है. अगर कॉस्ट की बात करें तो 63 लाख रुपये का इलाज हम लोगों ने यहां निशुल्क किया है. आज रायपुर और मुंबई में जो इलाज हो रहा है वही कीमोथेरेपी अंबिकापुर में हो रही है."


हर कीमो पर 25 हजार का खर्च: शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. अमीन ने आगे बताया कि "डॉ. अमीन कहते हैं एक केमोथेरेपी का खर्चा 25 हजार होता है. लेकिन कुछ दवाइयां 44 हजार 65 हजार 71 हजार तक की हैं. जिससे कीमोथेरेपी वालों का बजट बिगड़ जाता है. ये पूरी दवाइयां यूनिवर्सल हेल्थ केयर की डॉ. खूबचन्द बघेल योजना के तहत निशुल्क उपलब्ध कराई गई है. विश्व कैंसर दिवस के असर पर 2 मरीज यहां से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं."

यह भी पढ़ें: Workshop on Mission Millets: अंबिकापुर में गर्भवती माताओं को दी गई "मिलेट्स" के फायदे की जानकारी


बड़ी उपलब्धि यही है यूनिवर्सल हेल्थ केयर: विश्व कैंसर दिवस पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव नवापारा अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने मरीजों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया और नवापारा के स्टाफ की भी सराहना की. मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि " एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ये चुनौती यहाँ के स्टाफ ने स्वीकार की थी कि हम यहां करेंगे. जो जिले के अस्पतालों में नहीं होता है. मुझे विश्वास नहीं था कि ये संभव हो सकेगा. थोड़े बहुत मरीज ही आयेंगे, थोड़ा बहुत इलाज होगा. लेकिन 9 सौ से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग 260 के करीब कीमोथेरेपी कर के उनको राहत दिलाना ये बहुत बड़ी उपलब्धि है.

सिंहदेव ने कहा कि" यही यूनिवर्सल हेल्थ केयर है. बार बार ये बात होती है कि कौन सी चिड़िया है. युनिवर्सल हेल्थ केयर यही है कि गंभीर बीमारियों के लिये भी जेब से खर्चा करने की स्थिति हमारे नागरिकों को ना हो. शासन दवाइयां या इलाज उपलब्ध कराए. ये एक दवाई एक वायल 44 हजार रुपये का पड़ता है ये छत्तीसगढ़ सरकार उपलब्ध कराती है. हम प्रयास कर रहे हैं कि ये व्यवस्था छत्तीसगढ़ के हर जिला अस्पताल में शुरू हो सके."

नवापारा अस्पताल अंबिकापुर में हो रहा कैंसर के मरीजों का इलाज

सरगुजा: सरगुजा जिले का एक छोटा सा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जो लगातार स्वास्थ्य सेवाओं में कीर्तिमान स्थापित करता आ रहा है. यहां की साफ सफाई इलाज की गुणवत्ता के कारण इसे कई अवॉर्ड मिले लेकिन इस बार इस अस्पताल ने वो कर दिखाया जो अब तक जिला अस्पतालों में संभव नहीं हो सका है. यहां कैंसर के इलाज में सबसे अधिक प्रभावी और खर्चीले कीमोथेरेपी को सफल बनाया गया है.


अब तक दो मरीजों हुए कैंसर से ठीक: यह चुनौती अम्बिकापुर के नवापारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने स्वीकार की और आज दो कैंसर पीडित यहां से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. सूरजपुर जिले के एक कैंसर पीडित कृष्णा चंद्र आज यहां इलाज कराकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. कैंसर से ठीक हो चुके मरीज कृष्णा चंद्र ने बताया कि "पेट मे दर्द रहता था. डाक्टर ने बताया प्राइवेट पार्ट में कैंसर हो गया है. नवापारा अस्पताल में इलाज हुआ. 7 बार कीमो किया गया. जनवरी में जांच कराया तो रिपोर्ट नार्मल आई. यहां दवाई, इंजेक्शन समेत पूरा इलाज निःशुल्क किया गया."



आर्थिक स्थिति है खराब: कृष्णा चंद्र जो कैंसर होने के पहले तक हमाली का काम करते थे. लेकिन बीमारी के कारण वो काम से भी बैठ चुके थे. आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि आने जाने का किराया भी नहीं वहन कर पाते. नवापारा में इनका निशुल्क इलाज हुआ. कीमोथेरेपी की महंगी दवाइया शासन ने निशुल्क उपलब्ध कराई और आज कृष्णा स्वस्थ हैं.


यहां हो रहा फ्री में इलाज: नवापारा में कीमोथेरेपी करा रही मरीज रनिया चौधरी ने बताया कि "स्तन कैंसर हुआ है, नवापारा में इलाज करा रही हूं, अच्छा इलाज हो रहा है. इलाज फ्री में हो रहा है, गरीब हैं इसलिये कोई बताया कि नवापारा में इलाज होता है. बाबा के पास गए तो बोले की नवापारा में जाइये. फिर हम लोग यहां आए तो दवाई चालू हुआ."


डेढ़ साल पहले यहां कैंसर का इलाज हुआ था शुरू : शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. अमीन ने बताया कि "डेढ़ साल पहले जब हमने यहां कीमोथेरेपी शुरू किया था तब से लेकर आज तक 9 सौ मरीजों की स्क्रीनिंग की गई और 257 मरीज डिटेक्ट हुये. इन 257 मरीजो की कीमोथेरेपी यहां की जा रही है. ये अपने आप मे बहुत बड़ी उपलब्धि है. ये पूरी थेरेपी निशुल्क की गई है. अगर कॉस्ट की बात करें तो 63 लाख रुपये का इलाज हम लोगों ने यहां निशुल्क किया है. आज रायपुर और मुंबई में जो इलाज हो रहा है वही कीमोथेरेपी अंबिकापुर में हो रही है."


हर कीमो पर 25 हजार का खर्च: शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. अमीन ने आगे बताया कि "डॉ. अमीन कहते हैं एक केमोथेरेपी का खर्चा 25 हजार होता है. लेकिन कुछ दवाइयां 44 हजार 65 हजार 71 हजार तक की हैं. जिससे कीमोथेरेपी वालों का बजट बिगड़ जाता है. ये पूरी दवाइयां यूनिवर्सल हेल्थ केयर की डॉ. खूबचन्द बघेल योजना के तहत निशुल्क उपलब्ध कराई गई है. विश्व कैंसर दिवस के असर पर 2 मरीज यहां से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं."

यह भी पढ़ें: Workshop on Mission Millets: अंबिकापुर में गर्भवती माताओं को दी गई "मिलेट्स" के फायदे की जानकारी


बड़ी उपलब्धि यही है यूनिवर्सल हेल्थ केयर: विश्व कैंसर दिवस पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव नवापारा अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने मरीजों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया और नवापारा के स्टाफ की भी सराहना की. मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि " एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ये चुनौती यहाँ के स्टाफ ने स्वीकार की थी कि हम यहां करेंगे. जो जिले के अस्पतालों में नहीं होता है. मुझे विश्वास नहीं था कि ये संभव हो सकेगा. थोड़े बहुत मरीज ही आयेंगे, थोड़ा बहुत इलाज होगा. लेकिन 9 सौ से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग 260 के करीब कीमोथेरेपी कर के उनको राहत दिलाना ये बहुत बड़ी उपलब्धि है.

सिंहदेव ने कहा कि" यही यूनिवर्सल हेल्थ केयर है. बार बार ये बात होती है कि कौन सी चिड़िया है. युनिवर्सल हेल्थ केयर यही है कि गंभीर बीमारियों के लिये भी जेब से खर्चा करने की स्थिति हमारे नागरिकों को ना हो. शासन दवाइयां या इलाज उपलब्ध कराए. ये एक दवाई एक वायल 44 हजार रुपये का पड़ता है ये छत्तीसगढ़ सरकार उपलब्ध कराती है. हम प्रयास कर रहे हैं कि ये व्यवस्था छत्तीसगढ़ के हर जिला अस्पताल में शुरू हो सके."

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.