सरगुजा: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बुधवार को तेज आंधी के साथ ओले और बारिश गिरी. सरगुजा जिले के मैनपाट और सीतापुर के साथ कई इलाकों में ओलावृष्टि के साथ ही तेज हवाएं चली. झमाझम बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. बारिश में इलाके की नदी-नालों में वर्षा का पानी जमा रहा.
इधर, कोरिया जिले के भरतपुर विकासखंड के 84 ग्राम पंचायत में तेज आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हुई. तेज आंधी के कारण सैकड़ों पेड़ और विद्युत पोल टूटकर गिर गए. जिससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गई. जेई ने बताया कि जहां-जहां पोल तार गिरे हैं, वहां की बिजली काटकर अन्य स्थानों पर सप्लाई शुरू कर दी गई है.
छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में तेज आंधी के साथ हो सकती है बारिश
गेहूं की फसल को भारी नुकसान
भरतपुर तहसील क्षेत्र में आंधी के साथ हुई बारिश ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है. बदल रहे मौसम को देखते हुए किसान डर हैं कि कहीं मौसम का मिजाज गर्म हुआ तो सब कुछ चौपट हो जाएगा. इस आंधी-पानी में जहां किसानों की कटी गेहूं की फसल खेत से उड़ गई. वहीं खेतों में बोझ बांधकर रखा गया गेहूं पानी से सराबोर हो गया. अचानक मौसम की बदले इस मिजाज से किसानों का भारी नुकसान हुआ है.
आम की फसल को नुकसान
जगह-जगह पेड़ के साथ ही टहनियां गिर पड़ीं. जिसके कारण कुछ देर के लिए यातायात बाधित भी रहा. आम व्यवसाइयों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा. तूफान ने पेड़ में लगे आम के टिकोरों को हिलाकर रख दिया है. फल आंधी के कारण टूटकर जमीन पर गिर पड़े हैं.